धौलपुर: शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, सभी की दर्दनाक मौत

Jaipur-Delhi highway accident
X

Jaipur-Delhi highway accident

Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर जिले में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर जिले में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में स्थित धौलपुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-11B) पर विश्रोदा गांव के पास हुआ।

एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक धौलपुर में एक शादी समारोह से ढोल-ताशा बजाकर एक ही बाइक पर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें पथरोला गांव निवासी रवि (25) पुत्र पप्पू, उसके चचेरे भाई रंजीत (25) पुत्र दर्शन और एक अज्ञात युवक मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार तीनों युवक बाड़ी की ओर जा रहे थे। विश्रोदा गांव के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक काफी दूर जा गिरे।

मौके पर मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि और रंजीत को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story