Rajasthan Good News: राजस्थान में 25 करोड़ की लागत से बनेगा बायपास, कई गांवों को मिलेगा लाभ

Rajasthan News Bypass
X
बांदीकुई में 25 करोड़ की लागत से बनने वाले 9.3 किमी लंबे बायपास की प्रक्रिया तेज। भूमि अवाप्ति को लेकर प्रशासन ने 6 गांवों में बैठकें कीं, निर्माण कार्य नए साल से शुरू होने की संभावना।

Rajasthan Good News: बांदीकुई में यातायात दबाव को कम करने और स्थानीय सड़क जाल को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित बांदीकुई बायपास के निर्माण को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बायपास के लिए भूमि ग्रहण को लेकर प्रशासन ने अब तक छह गांवों में बैठकें आयोजित की हैं, जिनमें ग्रामीणों से चर्चा कर सहमति बनाने का प्रयास किया गया।

बायपास के लिए प्रशासन ने बैठकें भांडे़डा, पामाडी़, नंदेरा, अनंतवाड़ा, आभानेरी और ऊनबड़ा गांवों में की। प्रशासन की प्राथमिकता है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आपसी सहमति से संपन्न हो, ताकि आगे कानूनी अड़चनों से बचा जा सके। अब नियमानुसार आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, जिसके बाद अधिग्रहण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होगी।

नए साल से हो सकती है शुरुआत

संभावना है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही 2026 की शुरुआत से बायपास का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। इससे बांदीकुई शहर को भारी वाहनों से होने वाले जाम से राहत मिलेगी और क्षेत्रीय यातायात सुगम होगा।

भारी वाहनों को मिलेगा वैकल्पिक मार्ग

बायपास के बनने से नंदेरा, बैजूपाड़ा, बडियाल कलां, मंडावर सहित दर्जनों गांवों के वाहन अब सीधे बायपास से गुजर सकेंगे, जिससे उन्हें शहर के बीच से नहीं निकलना पड़ेगा। इससे समय, ईंधन और दूरी तीनों की बचत होगी। साथ ही ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। भविष्य में एक्सप्रेस-वे कट बनने के बाद जयपुर, दिल्ली और अन्य शहरों से आने वाले वाहन भी इस बायपास से डायरेक्ट गुजर सकेंगे, जिससे शहर का लोड और भी कम हो जाएगा।

25 करोड़ की लागत, 9.3 किमी लंबा बायपास

बायपास की कुल लंबाई 9.3 किलोमीटर होगी, जिसे करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। यह मार्ग पीचूपाड़ा खुर्द से नंदेरा तक बनेगा और इसके लिए 30 मीटर चौड़ी भूमि अधिग्रहित की जाएगी। निर्माण में 10 मीटर चौड़ी डामर सड़क और डिवाइडर शामिल होंगे, ताकि भविष्य में सड़क को चौड़ा करने की संभावनाएं बनी रहें।

9 गांवों से गुजरेगा बायपास

इस परियोजना के लिए 2024-25 के बजट में घोषणा की गई थी। बायपास 9 गांवों से होकर गुजरेगा और इसके लिए लगभग 22 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसमें सरकारी, निजी खातेदारों की जमीन के साथ-साथ वन विभाग की करीब 200 मीटर भूमि भी शामिल होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story