Rajasthan: जयपुर वालों को जाम से मिलेगा छुटकारा, द्रव्यवती नदी पर बनाई जा रही रपट तैयार

dravyavati river rapat
X
जयपुर के महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर बनी रपट अब पूरी हो चुकी है। नौ महीने की देरी के बाद यह मार्ग 22 सितंबर को नवरात्र के शुभ मुहूर्त पर यातायात के लिए खोला जाएगा।

Rajasthan: जयपुर के महारानी फार्म क्षेत्र में द्रव्यवती नदी पर बनाई जा रही रपट का निर्माण कार्य आखिरकार पूरा होने वाला है। करीब नौ माह के लंबे इंतजार के बाद अब यह परियोजना अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है और 22 सितंबर से इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने की तैयारी है। शुभारंभ नवरात्र के पहले दिन के मुहूर्त में किया जाएगा।

इस रपट का निर्माण कार्य जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा किया जा रहा है। निर्माण को लेकर पहले वादा किया गया था कि इसे छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों के चलते परियोजना को पूरा करने में तीन माह का अतिरिक्त समय लगा।

शुरुआत में ही हुआ था विलंब

JDA ने रपट को ऊंचा करने के लिए वर्कऑर्डर नवंबर 2024 में जारी किया था, लेकिन राइजिंग राजस्थान आयोजन के चलते निर्माण कार्य जनवरी 2025 में शुरू हो सका। निर्धारित समयसीमा जून तक की थी, लेकिन बिजली और पानी की लाइन शिफ्ट करने में एक से डेढ़ महीने का समय और लग गया। इसके बाद डेडलाइन अगस्त तक बढ़ाई गई, लेकिन कार्य सितंबर में जाकर पूरा हो पाया।

आमजन को हुई भारी परेशानी

इस देरी का सबसे ज्यादा खामियाजा आमजन और वाहन चालकों को भुगतना पड़ा। टोंक रोड और मानसरोवर को जोड़ने वाली इस प्रमुख सड़क से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। निर्माण कार्य के चलते पिछले नौ महीनों से इस मार्ग से आवागमन बंद था, जिसके चलते लोगों को पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था। इससे ना सिर्फ समय की बर्बादी हुई, बल्कि ईंधन पर भी अतिरिक्त खर्च हुआ, जिससे लाखों रुपये के डीजल और पेट्रोल की खपत बढ़ गई।

अब जब रपट लगभग तैयार हो चुकी है। जिसकी फिनिशिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, यातायात सुचारू होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी फिर से बेहतर हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story