Sikandar Sheikh: हथियार तस्करी में पहलवान सिकंदर शेख समेत 4 गिरफ्तार, पपला गुर्जर गैंग से कनेक्शन

Haryana News Hindi
X

पहलवान सिकंदर शेख तस्करी मामले में गिरफ्तार।  

Wrestler Sikandar Sheikh: पहलवान सिकंदर शेख को CIA ने हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Wrestler Sikandar Sheikh: महाराष्ट्र केसरी का खिताब जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान सिकंदर शेख को पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को CIA ने अंजाम दिया। सिकंदर शेख के अलावा टीम ने 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों पर पपला गुर्जर गैंग को हथियार सप्लाई करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 99 हजार रुपए कैश 1 0.45 बोर की पिस्तौल, 0.32 बोर की 4 चार पिस्तौल, कारतूस, स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी जैसी 2 गाड़ियां जब्त की हैं। आरोपियों के खिलाफ पंजाब के खरड़ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब में करते थे हथियार सप्लाई

SSP हरमन हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिरफ्तार आरोपी हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय विक्रम उर्फ पपला गुर्जर गैंग से कनेक्ट हैं। जांच में पता लगा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर पंजाब और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। इस बारे में जब पुलिस को पता लगा तो कार्रवाई की गई। तीनों आरोपी पहले भी क्राइम में लिप्त रह चुके हैं, जबकि सिकंदर शेख को क्रिमिनल रिकॉर्ड पता करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया गया।

मामले में शामिल मुख्य आरोपी दानवीर पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हत्या, डकैती, एटीएम तोड़फोड़, आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। दानवीर पपला गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। दानवीर यूपी और मध्य प्रदेश से हथियार लाकर पंजाब में सप्लाई करता था।

सिकंदर को हथियार सप्लाई करने आए थे आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 अक्टूबर को दानवीर अपने साथी के साथ XUV गाड़ी में 2 हथियार लेकर मोहाली आए थे। कहा जा रहा है कि आरोपी सिकंदर शेख को हथियार सप्लाई करने आए थे, लेकिन सिकंदर ने उन्हें नयागांव के कृष्ण उर्फ हैप्पी को देने की योजना बनाई थी। पुलिस ने एयरपोर्ट चौक से तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद 26 अक्टूबर को कृष्ण कुमार उर्फ हैप्पी को भी गिरफ्तार किया गया। कृष्ण कुमार के कब्जे से पुलिस ने 3 और पिस्तौल बरामद की हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सिकंदर शेख एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान है। सिकंदर ने आर्मी में खेल कोटे से भर्ती ली थी, लेकिन कुछ समय बाद नौकरी छोड़ दी। पुलिस का कहना है कि पिछले 5 महीने से सिकंदर मुल्लांपुर गरीबदास में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस को पता लगा है कि तस्करी के मामले में सिकंदर बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story