Satta King: लुधियाना सट्टा बाजार में खुली बोली-'100 लगाओ, ₹1000 पाओ', पुलिस पहुंची तो फूटा भांडा

Satta King: पंजाब के लुधियाना में सट्टेबाजी का खेल खूब फल-फूल रहा है। हार-जीत के खेल में लाखों के दांव लग रहे हैं। पुलिस भी मौका मिलते ही सटोरियों को दबोच रही है। पुलिस ने मंगलवार (10 जून) को बड़ी कार्रवाई की। सट्टे पर दांव लगवाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। सटोरियों ने पूछताछ में 10 रुपए के बदले 100 और 100 के बदले 1000 रुपए कमाने का झांसा देकर लोगों को फंसाने की बात कबूली है। पुलिस कार्रवाई से सट्टा बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस अब सट्टा किंग की तलाश में जुट गई है।
100 लगाने पर 1000 जीतने का लालच
जानकारी के मुताबिक, आरोपी मछी मार्किट के पास एक दुकान के बाहर लोगों को लालच देकर सट्टे के जाल में फंसाते थे। सटोरिया 10 रुपए लगाने पर 100 रुपए और 100 रुपए लगाने पर 1000 रुपए जीतने का लोगों को लालच देते थे। पुलिस को सूचना मिली कि अकालगढ़ के पास मछी मार्किट में सटोरिया सरेआम ऊंची आवाज में सट्टा लगाने की घोषणा कर रहे हैं। पुलिस दबे पांव पहुंची तो सटोरिया भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर रिशव कुमार उर्फ रिशू और जगदीश कुमार को दबोच लिया।
सट्टा बाजार में हड़कंप
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर सट्टा किंग की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द की बड़े सट्टा गिरोह का भंडाभोड होगा। बता दें कि लुधियाना केअड्डा रायकोट से लेकर पुरानी मंडी, तहसील रोड, चलाखडियां लप्पेशाह चौक, कमल चौक बस स्टैड के नजदीक सट्टे की दुकानें सजी हैं। सुबह होते ही खुल सट्टेबाजी के खेल पर दांव लगते हैं। पुलिस की छापेमारी के बाद सट्टा बाजार में हड़कंप है।
(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)
