Rohit Godara Gang: कनाडा में गोलीबारी... रोहित गोदारा गैंग का दावा- पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को मारी गोली

Firing  On Punjabi Singer Teji Kahlon
X

कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग।

Teji Kahlon Firing News: रोहित गोदारा गैंग ने दावा किया कि उन्होंने पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए गैंग ने सिंगर को धमकी भी दी है।

Firing On Punjabi Singer Teji Kahlon: कनाडा में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। इसमें पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को गोली लगने की खबर है। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। साथ ही धमकी भी दी है। गैंग की ओर से किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि इस फायरिंग में उनकी गैंग शामिल है।

बताया जा रहा है कि ये फायरिंग पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर की गई है। उनके ऊपर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से भी कई बार फायरिंग की जा चुकी है। इन दिनों दोनों गैंग के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है, जिससे कनाडा में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

सिंगर पर क्यों की गई फायरिंग?

रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें गैंग ने दावा किया कि उन्होंने पंजाबी सिंगर तेजी तहलों पर फायरिंग की है। गोदारा गैंग ने दावा किया कि उन्होंने सिंगर के पेट में गोली मारी है। साथ ही धमकी दी कि अगर समझ गया, तो ठीक नहीं, तो अगली बार मार देंगे। गैंग ने दावा किया कि कहलों उनके दुश्मनों को फाइनेंस सपोर्ट करने, वेपन देने, कनाडा में उनके भाइयों की मुखबरी करने और उन पर अटैक करने की प्लानिंग करता था। इस गोलीबारी में रोहित गोदारा गैंग के महेन्दर सरण दिलाना, राहुल रिनाउ और विक्की पहलवान के शामिल होने का दावा है।

सिंगर को धमकी भी दी

रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में सिंगर तेजी कहलों को धमकी भी दी। गैंग ने लिखा कि यह साफ कर दूें, अगर कोई गलती से भी हमारे दुश्मनों का साथ देता है या उनकी किसी भी तरह से मदद करता है, तो उनके परिवारों को नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें खत्म कर देंगे। पोस्ट में आगे लिखा कि यह सभी भाइयों, बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला ऑपरेटर और बाकी सभी के लिए एक चेतावनी है। अगर कोई मदद करता है, तो वह हमारा दुश्मन होगा। यह तो बस शुरुआत है। देखते हैं आगे क्या होता है।

दो गैंग के बीच वर्चस्व की जंग!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस समय लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। ऐसे में दोनों गैंग के बीच गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। दोनों ही गैंग एक-दूसरे को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए ये गैंग देश के बड़े सेलिब्रिटीज और जानी-मानी हस्तियों को निशाना बनाते हैं। हाल में फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की थी। इससे पहले भी दो बार कैफे पर गोलीबारी की गई थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story