Kamal Kaur found Dead: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कमल कौर की मौत, संदिग्ध हालत में कार में मिली लाश, हत्या की आशंका

Social Media Influencer Kamal Kaur Death
X

पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर की मौत।

पंजाब के लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कमल कौर की मौत की खबर ने लोगों में खलबली मचा दी। बुधरार रात बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली। पुलिस को आशंका है कि इंफ्लुएंसर की हत्यी की गई है।

Social Media Influencer Kamal Kaur Death: पंजाब के लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कमल कौर की मौत हो गई। बुधवार रात बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी लाश मिली। पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि कमल कौर की हत्या की गई है। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

इस मामले में पंजाब पुलिस का कहना है कि बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार खड़ी थी, जिसमें एक लड़की का शव बरामद हुआ है। लड़की की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई। हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंक दिया गया था। जिस कार में कमल कौर की लाश मिली है, वो लुधियाना जिले में कमल कौर के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।

बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि शुरुआती जांच में ये हत्या का मामला लग रहा है। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम जांच कर रही हैं। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस को शक है कि हत्या कहीं और की गई और शव को आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में कार में छोड़ा गया।

बता दें कि कमल कौर का दूसरा नाम कंचन भी है। कमल कौर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी। इंस्टाग्राम पर कमल के 3.83 लाख फॉलोअर्स हैं। वो रील बनाती थी। उसके कुछ वीडियो को लेकर विवाद भी हो चुका है। इसके पीछे की वजह ये है कि उन वीडियोज में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस मौत की वजह की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story