Rachpal Singh: पंजाब पुलिस के रिटायर्ड AIG रछपाल सिंह गिरफ्तार, 8 साल पुराने मामले में SIT की कार्रवाई

Punjab Police
X

पंजाब पुलिस के रिटायर्ड AIG रछपाल सिंह गिरफ्तार।  

AIG Rachpal Singh: पंजाब के रिटायर्ड AIG रछपाल सिंह को हेरोइन तस्करी के झूठे केस के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

AIG Rachpal Singh: पंजाब पुलिस के रिटायर्ड AIG रछपाल सिंह को एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की विशेष SIT टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पूर्व AIG रछपाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर रहते हुए एक ग्रामीण को हेरोइन तस्करी के झूठे केस में फंसाया था। ANTF द्वारा रछपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। इस मामले में शामिल 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SIT टीम ने रछपाल सिंह को ब्यास के पास से गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें अमृतसर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन लाया गया। टीम का कहना है कि यह मामला साल 2019 में 11 फरवरी को सामने आया था। जिन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, उन सभी पर NDPS अधिनियम की धारा 21, 29 और 58 के तहत केस दर्ज है।

क्या है पूरा मामला?

साल 2017 में 4 अगस्त को SIT ने तरनतारन जिले के पट्टी एरिया के भूरा करीमपुर गांव के रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ कुक्कू को गिरफ्तार किया था। कुक्कू पर पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी का आरोप लगा था। वहीं इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया था। मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पुलिस अधिकारियों ने झूठे सबूत के आधार पर निर्दोष ग्रामीणों को केस में फंसाया है।

साल 2022 में CBI ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के 10 अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था। CBI की जांच में खुलासा हुआ था कि अधिकारियों ने झूठे सबूत तैयार किए और एक सीमावर्ती ग्रामीण को हेरोइन तस्करी के मामले में फंसा दिया, ताकि कुछ गिरफ्तारियों को वैध बताया जा सके।

10 अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र

मोहाली की विशेष CBI कोर्ट में रछपाल सिंह समेत इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, सब-इंस्पेक्टर परभजीत सिंह और बलविंदर सिंह, ASI कुलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, बेअंत सिंह और हेड कांस्टेबल कुलवंत सिंह तथा हीरा सिंह के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया गया था। ANTF के मुताबिक रछपाल सिंह से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके झूठे सबूत तैयार करने के मामले में कौन से लोग शामिल थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story