Punjab Crime: पंजाब में पूर्व फौजी ने AK-47 से किया पत्नी-सास का मर्डर, फिर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

पंजाब में पूर्व फौजी ने पत्नी-सास का किया मर्डर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Punjab Murder Case: पंजाब के गुरदासपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि PESCO के तहत गुरदासपुर जेल में तैनात अधिकारी और पूर्व फौजी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घरेलू झगड़े के चलते मृतक ने यह खौफनाक कदम उठाया था। इस बारे में पता लगते ही स्थानीय लोगों समेंत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत सिंह पंजाब एक्स-सर्विसमैन कॉरपोरेशन (PESCO) के माध्यम से गुरदासपुर जेल में काम करता था। बीती देर रात यानी 18 नवंबर मंगलवार को गुरप्रीत ड्यूटी के दौरान मिली AK-47 लेकर वहां से फरार हो गया।
इस बारे में पता लगने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। राइफल लेकर आरोपी सीधे दोरांगला गांव में अपने ससुराल पहुंच गया और पत्नी और सास पर फायरिंग कर दी। मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने क्वार्टर में जाकर छिप गया। पुलिस को जब इस बारे में पता लगा तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों ओर से आरोपी को घेर लिया और उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे तक पुलिस गुरप्रीत को आत्मसमर्पण के लिए मना रही थी, लेकिन आरोपी ने अचानक से खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने तुरंत घायल गुरप्रीत को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक गुरप्रीत सिंह का अपनी पत्नी से 2016 से झगड़ा चल रहा था। पत्नी कईं सालों से अपने मायके में रह रही थी। तनाव इतना बढ़ गया कि मामला हत्या तक पहुंच गया। पुलिस ने मौके से AK-47 और सभी कारतूस बरामद कर लिए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
