लुधियाना में बड़ा हादसा: नहर में गिरा श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन, 2 बच्चों समेत 6 की मौत

Ludhiana Accident
X

लुधियाना में नहर में गिरा पिकअप वाहन।

Ludhiana Accident: पंजाब के लुधियाना में श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन बेकाबू होकर नहर में जा गिरा। गाड़ी में कुल 25 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई।

Ludhiana Accident: पंजाब के लुधियाना में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। हिमाचल प्रदेश से लौट रहा महिन्द्रा पिकअप वाहन मलेरकोटला रोड पर बेकाबू होकर नहर में जा गिरा। इस वाहन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे, जो माता नैना देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 6 लोगों को मौत हो गई। इसके अलावा 4 लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में कुल 25 से ज्यादा लोग सवार थे, जो लुधियाना के गांव मानकवाल के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी काफी ओवरलोड थी, जिसकी वजह से दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। अभी तक करीब 22 लोगों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया गया है। इसके अलावा कुछ लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इसके लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। हादसे के बाद देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। राहत बचाव कार्य के लिए पुलिस की टीमें अलर्ट पर हैं। इसके अलावा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, वाहन में ज्यादा लोग सवार थे, जिससे गाड़ी ओवरलोड हो गई थी। ड्राइवर तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ गया। इसके कारण पिकअप पुल की दीवार को तोड़ते हुए नगर में जा गिरी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार लोगों की पहचान जरनैल सिंह (52), मंजीत कौर (58), सुखमन कौर (डेढ़ साल) और आकाशदीप सिंह (8) के रूप में की गई है। वहीं, 2 लोगों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story