पंजाब में दलितों के लिए खुशखबरी: सरकार ने माफ किया 68 करोड़ का लोन, 4000 से ज्यादा परिवारों को राहत
पंजाब के सीएम भगवंत मान की तबीयत बिगड़ी।
Punjab Government: पंजाब सरकार ने मंगलवार दलित परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। भगवंत की सरकार ने 4,727 परिवारों के करीब 68 करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया है। मंगलवार को पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया। यह ऐलान उन परिवारों के लिए किया गया है, जिन्होंने एससी लैंड डेवलपमेंट और फाइनेंस कॉर्पोरेशन से लोन लिया था, लेकिन उसे चुका नहीं पाए।
अब इन परिवारों का कर्ज डिफाल्ट हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, माफ किए गए कुल 68 करोड़ रुपए में 30 करोड़ रुपए मूलधन, 22 करोड़ रुपए ब्याज और 15 करोड़ रुपए पीनल इंटरेस्ट शामिल हैं। सरकार ने इन परिवारों के 31 मार्च 2020 तक के बकाए कर्ज माफ किया है।
कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि साल 2025-26 के बजट में ही कर्जमाफी का ऐलान किया था। इसके लिए अलग से बजट का आवंटन किया गया था। मंगलवार को पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि इन दलित परिवारों अपनी वास्तविक परेशानी की वजह से लोन नहीं चुका पाए। इसके चलते यह फैसला लिया गया। मंत्री ने कहा कि साल 2020 के बाद लोन लेने वाले परिवारों के साथ भी संवेदनशीलता से डील किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस लोन की रिकवरी रेट 84 प्रतिशत थी।
भगवंत मान ने क्या कहा?
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि कर्ज लेना किसी का शौक नहीं होता, बल्कि मजबूरी होती है। जब लोग कर्ज नहीं चुका पाते हैं, तो उनके ऊपर सामाजिक और मानसिक दबाव बढ़ जाता है। सीएम ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने लोगों का सहारा बने। सरकार ने बजट में किए गए वादों को पूरा करते हुए यह बड़ा कदम उठाया है।
इसके अलावा नदियों के पानी के मुद्दे पर भी सीएम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सतलज, रावी और व्यास नदियों पानी कम हो गया है। वहीं, दूसरे राज्यों में पानी की मांग बढ़ती जा रही है। सीएम ने कहा कि पंजाब में भी पानी की मांग बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार ने नहरों की खुदाई करवाई है। इससे राज्य में सभी जगहों पर पानी पहुंच रहा है।
