Indian Army Rescue: छत से हेलीकॉप्टर उड़ते ही ढहा मकान, सेना ने नहीं रोका ऑपरेशन, देखें पराक्रम का वीडियो

Rare rescue operation of Indian Army in Punjab
X

पंजाब में भारतीय सेना का दुर्लभ रेस्क्यू ऑपरेशन।

Indian Army Rescue: पंजाब में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। इसी बीच भारतीय सेना के जवानों ने एक खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। सेना ने बाढ़ में फंसे 25 लोगों को बचाया है। देखें हैरतअंगेज वीडियो...

Indian Army Rescue: देश के कई राज्यों में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। पंजाब के भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे रावी नदी उफान पर है। इसके कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। पंजाब में बाढ़ से हालत बिगड़ते जा रहे हैं। भारतीय सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटे हैं। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के जवानों की जांबाजी देखने को मिली।

27 अगस्त यानी बुधवार को भारतीय सेना के विमानों ने पंजाब के पठानकोट जिले में स्थित माधोपुर हेडवर्क्स के पास बड़ा रेस्क्यू अभियान चलाया। सेना ने बाढ़ में फंसे 22 सीआरपीएफ जवानों और 3 नागरिकों को रेस्क्यू किया। सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मकान पूरी तरह से ढह गया।

ऊपर उड़ा हेलीकॉप्टर, नीचे ढहा मकान

भारतीय सेना ने बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक उच्च-जोखिम वाला हेलीकॉप्टर बचाव अभियान चलाया, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया। भारतीय सेना के अनुसार, जिस मकान में सीआरपीएफ के जवान और नागरिक फंसे हुए थे, वो काफी जर्जर थी और गिरने की हालत में थी। इसके अलावा मौसम भी काफी ज्यादा खराब था। उड़ान की इन खतरनाक परिस्थितियों के बावजूद सेना के पायलटों ने लोगों को बचाने के लिए अपने हेलीकॉप्टर को जर्जर मकान के ऊपर उतार दिया।

जैसे ही लोगों को लेकर मकान की छत से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, उसके तुरंत बाद मकान का अगला हिस्सा भरभराकर पानी में विलीन हो गया। घटना के बावजूद सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं रोका। सेना ने उस जर्जर मकान की छत पर फंसे सभी लोगों बचा लिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी भारतीय सेना ने 'एक्स' पर शेयर किया है। भारतीय सेना ने लिखा कि ऐसे कारनामे के लिए उच्चतम स्तर के उड़ान कौशल और बेजोड़ बहादुरी की आवश्यकता थी।

पंजाब में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

पंजाब में कई इलाकों में लोग बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते पंजाब के 7 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों ने उन इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिए हैं, जो कि कई दिनों की भारी बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। बुधवार को अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने कहा कि अजनाला क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए नावें तैनात की गई हैं। वहीं, अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने रावी नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके का दौरा किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story