पंजाब में डबल मर्डर: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां-रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

Gangster Jaggu Bhagwanpuria Mother Murder: पंजाब के बटाला में गुरुवार देर रात को डबल मर्डर की वारदात सामने आई। बटाला में कादियां रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस वारदात में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान करनवीर सिंह पुत्र प्रेम के रूप में हुई है, जो भिखोवाल का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवक के साथ गाड़ी में बैठी भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने क्या कहा?
बटाला पुलिस के DSP सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उसके साथ गाड़ी में सवार महिला गंभीर रूप से घायल थी। महिला को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया। अमृतसर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
DSP ने यह पुष्टि नहीं की है कि मृतक महिला गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां है। हालांकि उन्होंने बताया कि इस वारदात में जिस युवक की मौत हुई है, वह एक ASI का बेटा है। इसके अलावा वह मृतका हरजीत कौर का रिश्तेदार भी है। मृतक युवक के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#WATCH | Punjab | DSP Paramvir Singh Saini says, "Two people were injured in a firing yesterday... Police took them to the hospital. One of them was Karanveer and a woman named Manjit Kaur, both of whom succumbed to the injuries. We have registered an FIR on the basis of the… pic.twitter.com/TMzx6BWLr9
— ANI (@ANI) June 27, 2025
इस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां और उसके रिश्तेदार के हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। इसको लेकर गैंगस्टर डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। बंबीहा गैंग ने पोस्ट में लिखा कि करनवीर गैंगस्टर जग्गू का सारा काम संभालता था। उसके भगौड़े साथी, पैसे और हथियार संभालता था। बंबीहा गैंग ने लिखा कि इसको मारकर हमने अपने भाई गोरे बरियार का बदला लिया है। जबकि इसको पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेनदेन नहीं था।
CCTV फुटेज आई सामने
इस पूरे वारदात की CCTV फुटेज भी सामने आई है। वीडियो में देखा गया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी रोड पर खड़ी है। इसी बीच 2 युवक बाइक पर सवार होकर आते हैं। इसके बाद वे दोनों युवक गाड़ी में बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं।
