पंजाब कांग्रेस में हड़कंप?: परिवार समेत जान से मार देंगे... राजा वड़िंग और राजबीर भुल्लर को मिली धमकी

Punjab Congress President receives death threat
X

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और राजबीर सिंह भुल्लर को मिली जान से मारने की धमकी। 

तरनतारन उपचुनाव के बीच पंजाब के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और वरिष्ठ नेता राजबीर भुल्लर को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा और दो अन्यों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

पंजाब के तरनतारन उपचुनाव को लेकर हलके में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस सियासी हलचल के बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। उनके अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबीर भुल्लर को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी के पीछे पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया कि गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर रिंदा समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आतंकी हरविंदर रिंदा पाकिस्तान में बैठकर आतंकी और आराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। बताया गया है कि राजा वड़िंग ने कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि राजनीतिक पार्टियां फैसला कर लें कि पंजाब को कैसा बनाना है। अगर बंदूक, टकुए और फिरौती वालों का पंजाब बनाना है, तो तरनतारन के लोग इसका फैसला कर लें।

इसके अलावा वंड़िग ने आरोप लगाया था कि बाहर से गैंगस्टर फोन कर रहे हैं। लोगों से फिरौती ले रखी है। किसी ने एक लाख तो किसी को दो लाख दे दिए। इस तरह से काम चल रहा है। कहा कि क्या टेलीफोन गैंगस्टर पर काम कराएगा? उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा था कि पंजाब ने पहले बहुत संताप भोगा है। कांग्रेस ने शहादतें दी हैं। हमें हंसता बसता पंजाब वापस चाहिए, हमें हिंदुस्तान चाहिए, हमें खालिस्तान नहीं चाहिए।

राजबीर सिंह भुल्लर बोले- वॉयस मैसेज आया था

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह भुल्लर का कहना है कि अमरिंदर सिंह वड़िंग को जान से मारने की धमकी देने के बाद वॉयल कॉल पर मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई। कहा कि वड़िंग और उसके परिवार को खत्म करना ही है, अब राजबीर भुल्लर को भी नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि तरनतारन के एसएसपी को शिकायत दी है। उधर, पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और दो अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कौन है आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा

गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा पांच साल पहले नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भाग गया था। उसने सीमा पार से भारत में नार्को टेररिज्म की शुरुआत की। रिंदा का जन्म तरनतारन में हुआ, ऐसे में उसे इस इलाके की अच्छी जानकारी है। आईएसआई की मदद से रिंदा बॉर्डर से सटे इलाकों में ड्रोन की मदद से ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई में संलिप्त रहा है। इसके अलावा भी कई मामलों में नाम सामने आया है। इसी साल मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर हुए हमले के पीछे भी रिंदा का नाम सामने आया था। एनआईए ने रिंदा पर दस लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है। हाल में उसके खिलाफ इंटरपोल के जरिये रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story