Punjab CM Fake MMS Video: BJP नेता तजिंदर बग्गा का दावा, सीएम भगवंत मान के फेक वीडियो के पीछे केजरीवाल का हाथ!

पंजाब सीएम के फेक वीडियो को लेकर बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
Punjab CM Fake MMS Video: भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के फर्जी डीपफेक वीडियो के पीछे अरविंद केजरीवाल का हाथ है। दरअसल, हाल ही में जगमन समरा नाम के शख्स ने दो वीडियो जारी कर दावा किया था कि इसमें दिख रहा व्यक्ति पंजाब के सीएम भगवंत मान हैं। जगमन समरा ने ये वीडियो सीएम मान की छवि को धूमिल करने के लिए जारी किए थे।
अब इसको लेकर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'किसी ने मुझसे कहा कि भगवंत मान एमएमएस के पीछे अरविंद केजरीवाल हैं?'
बता दें कि समरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डीपफेक वीडियो जारी किए थे। कथित वीडियो में पंजाब के सीएम की तरह दिखने वाला एक व्यक्ति किसी होटल के कमरे में एक महिला के साथ दिखाई दे रहा था।
someone told me @ArvindKejriwal is behind @BhagwantMann MMS ?
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) October 22, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जगमन समरा ने फेसबुक पर सीएम भगवंत मान की छवि धूमिल करने के लिए कुछ फेक वीडियो शेयर किए। समरा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि ये तो बस ट्रेलर है, ऐसे कई वीडियो हैं। उसने चुनौती दी कि अगर कोई साबित कर दे कि ये वीडियो एआई से बने हैं, तो वह उसे एक मिलियन डॉलर का इनाम देगा।
इस मामले के सामने आने के बाद स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने जगमन समरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 340, 353(1), 353(2), 351(2), 336(4) और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। अब पुलिस आरोपी के डिजिटल फुटप्रिंट्स, आईपी लोकेशन और संभावित सहयोगियों की जांच कर रही है।
आरोपी समरा का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स् के अनुसार, समरा ने एक अन्य अकाउंट से भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वीडियो में दिख रही महिलाएं रूसी हैं। उसने पोस्ट में दावा किया कि ये वीडियो सन एंड सैंड बॉम्बे बीच होटल के एक कमरे में शूट किए गए थे, जहां पंजाब के मुख्यमंत्री व्यापारियों से मिलने गए थे।
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला कि ये वीडियो एआई तकनीक से तैयार किए गए डीपफेक हैं। इन वीडियो का मकसद लोगों में नफरत फैलाना और सामाजिक शांति को भंग करना है। पुलिस ने कहा कि ये कंटेंट अश्लील, भड़काऊ और कानून के खिलाफ है, जिससे राज्य में अशांति फैल सकती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
