PM Modi: पंजाब के लिए पीएम मोदी ने खोला भंडार, 1600 करोड़ की वित्तीय मदद के साथ किए ये ऐलान

PM Modi in Punjab Gurdaspur
X

पंजाब में पीएम मोदी ने लिया बाढ़ का जायजा।

PM Modi in Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में आई भीषण बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही बाढ़ पीड़ित लोगों से भी मुलाकात कर हाल जाना। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया था।

PM Modi in Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ पीड़ित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और वहां के हालातों के बारे में जाना। हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम गुरदासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां जानीं। पीएम ने प्रभावित लोगों को यकीन दिलाया कि वे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उन्हें हर संभव राहत और सहायता देंगे। इसके बाद पीएम मोदी ने बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित परिवारों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के लिए भी कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 1600 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और पीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त भी पहले ही जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा पीएम ने कहा कि जिन लोगों के घर टूटे हैं, उनके घरों का पीएम आवास योजना के तहत पुनर्निर्माण कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों को बहाल किया जाएगा, स्कूलों का पुनर्निर्माण, पीएमएनआरएफ के माध्यम से राहत दी जाएगी और पशुधन के लिए मिनी किट वितरित की जाएंगे।

इससे पहले पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के कारण हुई त्रासदी का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि त्रासदी से हुआ नुकसान मन को व्यथित करने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों को जल्द राहत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए 1500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। साथ ही एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी करने की बात कही।

बता दें कि भारी बारिश और भाखड़ा नांगल डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के 1000 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। अब तक 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हजारों लोग घायल हैं। मवेशियों के मरने और उनके बह जाने की कोई गिनती ही नहीं है। लोगों के घर पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। इसके साथ ही किसानों की पूरी खेती डूब चुकी है। अब तक पंजाब सरकार के मंत्रियों के साथ ही पूरा देश पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उमड़ पड़ा है।

हिंदू हो या मुस्लिम हर धर्म और हर जाति के लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक्टर रणदीप हुड्डा, सोनू सूद, सलमान खान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, दिलजीत दोसांझ समेत कई सेलिब्रिटी भी मदद के लिए आगे आए हैं। रणदीप हुड्डा जमीनी स्तर पर लोगों के बीच गए और लोगों की मदद की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story