बठिंडा में मेले के दौरान बवाल: उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

attack on bathinda police team
X

बठिंडा में मेले के दौरान बदमाशों के हमले में घायल पुलिसकर्मी। 

बठिंडा के रायके कलां गांव में धार्मिक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों के साथ पत्थरों से वार कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

Punjab News: पंजाब में बठिंडा के कलां गांव में बुधवार को धार्मिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई। इस मेले में कुछ बदमाश नशे की हालत में घुस गए और मेले की व्यवस्था को खराब कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जब उपद्रवियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब के कलां गांव में 17 सितंबर को बाबा दाता पीर समाध पर एक रात्रि मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस को रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि बलकरण सिंह नंबरदार के घर के बाहर 50 से ज्यादा लोग हथियार लेकर खड़े हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वे नबंरदार के परिजनों को घर से बाहर निकलने की धमकी दे रहे थे।

बदमाशों का ये समूह पूरी तरह से नशे में था। पुलिस ने जब इन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। साथ ही, कृपाण से भी वार किया गया। पुलिस ने बताया कि चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनके सिर में भी चोटें आई हैं। बहरहाल, घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों के चलते पुलिस व्यवस्था कंट्रोल से बाहर हो रही थी। ऐसे में नंदगढ़ पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए 9 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। साथ ही, अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया। पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि बाकियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लाडी नायब सिंह, रणवीर सिंह गग्गी और बलविंदर सिंह बब्बू के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि 7 आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story