Marriage Fraud: विदेश में शादी और घर बसाने का ख्वाब पड़ा भारी, लाखों की ठगी

लुधियाना विवाह घोटाला: कनाडा भेजने का झांसा देकर 7 युवकों से लाखों की ठगी
X

लुधियाना विवाह घोटाला: कनाडा भेजने का झांसा देकर 7 युवकों से लाखों की ठगी

लुधियाना की महिला ने कनाडा में शादी और सेटलमेंट का झांसा देकर 7 युवकों से लाखों की ठगी की। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Punjab Marriage Fraud Case: कनाडा में शादी कर परिवार बसने का सपना संजोए युवाओं के लिए बुरी खबर है। लुधियाना (पंजाब) की सुखदर्शन कौर ने ऐसा झांस देकर 7 युवकों से करीब 18 लाख रुपये ठग लिए। उसने अपनी बेटी के साथ शादी कराने के नाम पर ठगी की इन घटनाओं को अंजाम दिया है। दोराहा पुलिस ने नकली सगाई समारोह पर छापा मारकर महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वीडियो कॉल से दिल जीता, फोटो से रिश्ता तय

  • पुलिस ने बताया कि सुखदर्शन कौर ने विवाह साइटों और मैट्रिमोनियल विज्ञापनों के ज़रिए ऐसे युवाओं को तलाशती थीं, जो विदेश जाने की चाह रखते थे। परिवार से संपर्क कर अपनी 24 वर्षीय बेटी से शादी कराने का झांसा देती थी। सुखदर्शन कौर बताती थी कि उसकी बेटी, कनाडा के सरे (Surrey) शहर में वर्क परमिट पर रह रही है।
  • संबंधित परिवारों का भरोसा बना रहे, इसके लिए वह वीडियो कॉल पर बेटी से बात भी कराती थी। कुछ लोगों को उसका फोटो फ्रेम दिखाकर भी भरोसा दिलाया। साथ ही कुछ जगह मिठाई बांटकर बाकायदा नकली सगाई समारोह भी कराया।

कनाडा भेजने की कीमत ₹20 लाख की डिमांड

शादी तय होने के बाद सुखदर्शन कौर पीड़ित परिवार से मोटी रकम वसूलती थी। वह कहती थी कि बेटी को कनाडा भेजने में काफी खर्च हुआ है। हर परिवार से वह इसके बदले ₹15 से ₹20 लाख की डील की जाती थी, जो अधिकतर बैंक ट्रांसफर के माध्यम से ली जाती थी। पीड़ित युवकों ने कनाडा जाने की उम्मीद में अपनी जमीनें तक बेच दी, और कुछ ने कर्ज लेकर यह रकम अदा की।

7 पीड़ितों ने दर्ज कराए बयान

पंजाब पुलिस ने सुखदर्शन कौर और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 318(4) (धोखाधड़ी) और 61(2) (षड्यंत्र) के तहत FIR दर्ज किया है। दोराहा एसएचओ आकाश दत्त के मुताबिक, 7 पीड़ितों के अपने बयान दर्ज कराए हैं। पीड़ितों की संख्या और बढ़ सकती है। ऐसे लोगों से संपर्क किया जा रहा है।

10 जुलाई को ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा

लुधियाना के दोराहा स्थित होटल में 10 जुलाई को नकली सगाई समारोह की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी। लोग घबरा गए। खन्ना के रहने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि हरप्रीत समारोह में शामिल होगी, लेकिन जब होटल में केवल उसकी तस्वीर रखी गई तो शक हुआ। इस दौरान बठिंडा के एक पीड़ित ने भी ऑडियो वॉइस नोट मिलने की जानकारी दी। जिससे फर्जीवाड़े की पोल खुल गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story