जालंधर में भीषण सड़क हादसा: पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत;

Richie KP Accident death, Jalandhar News, Car Accident
X

जालंधर में सड़क हादसा, मोहिंदर सिंह केपी बेटे रिची केपी की मौत

जालंधर के मॉडल टाउन में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत। चरण जीत सिंह चेन्नी के रिश्तेदार। पढ़ें पूरी खबर

Richie KP Accident death: पंजाब के जालंधर शहर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत हो गई। हादसा मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास देर रात 1 बजे हुआ है।

तेज रफ्तार क्रेटा ने मचाई तबाही

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार क्रेटा कार के चालक ने 3 कारों को टक्कर मारी। इस हादसे में फॉर्च्यूनर सवार रिची केपी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पटेल अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट के बाद क्रेटा चालक फरार हो गया।

कौन थे रिची केपी?

रिची केपी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे थे। वह दो बहनों के इकलौते भाई थे। जानकारी के मुताबिक, रिची अपने दोस्त को मोबाइल लौटाने घर से निकले थे, जब यह हादसा हो गया। मोहिंदर सिंह केपी पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भी हैं। वर्तमान में वे अकाली दल में शामिल हैं।

चश्मदीद का बयान

एक टैक्सी ड्राइवर, जो घटनास्थल पर मौजूद था, ने बताया कि वह मॉडल टाउन में अपनी टैक्सी के पास खड़ा था, तभी तेज रफ्तार क्रेटा आई और तीन कारों को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। कार में एक महिला और एक बच्चा भी मौजूद थे जिन्हें चोटें आई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story