Jalandhar: अब 'आई लव मुहम्मद' पर पंजाब में बढ़ा बवाल, आप नेता आयूब पर केस दर्ज

I Love Muhammad Controversy
X

आई लव मुहम्मद को लेकर पंजाब के जालंधर में बवाल

आई लव मुहम्मद के बैनर और पोस्टर से विवाद की शुरुआत कानपूर से हुई थी और बरेली होते हुए अब पंजाब तक पहुंच चुका है। पढ़िये पूरा मामला...

'आई लव मुहम्मद' के पोस्टर और बैनरों को लेकर बवाल मच रहा है। उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ बवाल अब पंजाब तक पहुंच गया है। पंजाब के जालंधर में 'आई लव मुहम्मद' के स्लोगन से शुरू हुए विवाद ने साम्प्रदायिक रंग लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में जालंधर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल इंडिया उलेमा के सदस्य शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इस दौरान अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसके जवाब में योगेश नामक युवक ने जय श्रीराम का जयघोष लगा दिया, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए और धक्का मुक्की शुरू हो गई।

हिंदू संगठनों ने चार घंटे लगाया जाम
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया कि योगेश को अल्लाह हू अकबर बोलने के लिए विवश किया गया। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। दूसरे पक्ष से भी कहासुनी हुई। इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो श्रीराम चौक पर एकत्र हो गए। हिंदू संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा, जिसमें शनिवार तक आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

आप नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
आम आदमी पार्टी के नेता आयूब खान, नवीन खान समेत दो अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप है। साथ ही, धमकी देने और रास्ता रोकने जैसी धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है। ज्वॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा का कहना है कि हिंदू और मुस्लिम संगठनों को समझाने का प्रयास जारी है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story