अकील मौत मामला: आइस ड्रग से बदला डीजी के बेटे का जीवन, शमशुद्दीन बोला, हमारी भी रही कमी

Akil
X
पूर्व डीजी मोहम्मद मुस्तफा। 
पंजाब के पूर्व डीजी रैंक के अधिकारी के बेटे अकील अख्तर को 9वीं कक्षा से हुक्के की लत लग गई थी। आइस ड्रग ने जीवन बदल दिया। शमशुद्दीन ने शिकायत देने के पीछे अल्लाह का आदेश बताया है।

योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व डीजी मोहम्मद मुस्तफा व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के एडवोकेट बेटे अकील अख्तर की मौत को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। अकील की मौत के बाद पहली बार वीडियो के साथ सामने आकर परिवार पर अकील की हत्या का आरोप लगाने वाले शमशुद्दीन चौधरी ने अब कहा कि कहीं न कहीं हम भी इस मौत के लिए जिम्मेदार हैं। यदि समय पर पुलिस को शिकायत दे दी जाती तो शायद अकील हमारे साथ होता। अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा शिकायत को अपने परिवार के खिलाफ राजनीतिक साजिश बताकर आरोपों को खारिज करने के साथ बेटे के बचपन से अब तक की करतूतों को एक एक कर गिनाते हुए कहते हैं कि देहरादून के सबसे महंगे स्कूल से चंडीगढ़ के टॉप स्कूलों में दाखिला दिलवाया। हर प्रकार की इच्छाएं पूरी की, पर अफसोस हमें उसे नशे के दलदल से निकालने में सफल नहीं हो पाए। चंडीगढ़ पुलिस ने आईजी, पूर्व मंत्री, पत्नी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर अब मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है।

कभी शॉफ्ट तो कभी हार्ड नेश में फंसा रहा अकील

पंजाब के पूर्व डीजी रैंक अफसर 'खुदा ना करे' किसी बाप को यह दिन देखना पड़े, 9वीं क्लास से हुक्के की आदत बनी समय बदलते बदलते हर तरह के नशे से निकलता हुआ खतरनाक आइस तक पहुंच गया। आइस ने उसकी दिमागी हालत को गंभीर हालात तक पहुंचा दिया। जिसने मृतक अकिल दिमागी डिसआर्डर (साइकोटिक) साइकोसिस बना दिया। अप्रैल 2024 में आकर बिखर गया अकिल का पूरा जीवन, पचास करोड़ से ऊपर का घर उसके नाम पर है। बीएमडब्ल्यू जैसी कार, महंगी कार, हाईपावर बाइक कावासाकी खरीद कर दी। एक पूर्व डीजीपी को पीड़ा है, कि एक पुलिस अफसर के तौर पर मैं कुछ नहीं कर सका, कुछ घंटों के लिए पुलिस ले भी जाए, तो अंदर का बाप जाग जाता था। अब बेटा नहीं रहा लेकिन बेटे के आरोपों को लेकर पूर्व डीजी रैंक अफसर मुस्तफा का कहना है कि मेरी एक औलाद थी, जो अल्लाह को प्यारी हो गई। उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बेटे की मानसिक हालत, बीमारी सारा कुछ पता था। हमारे जैसे अफसरों और सियासी घरों में कोई भी बात छिप नहीं सकती क्योंकि लोगों की मूवमेंट हमेशा बनी रहती है।

मेरे अंदर का सैनिक जिंदा है, हो रही घटिया राजनीति

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पूरे मामले में बेहद ही आहत हैं, उन्होंने कहा कि आए दिन खबरें आती हैं कि नशेड़ी औलाद ने अपने पिता, माता को मार दिया। भले ही नशे की हालत में पंजाब के अंदर बड़ी बड़ी घटनाएं हुई हैं, लेकिन कभी मैने यह नहीं पढ़ा कि किसी बाप ने नशेड़ी बेटे को मार दिया। हमारे ऊपर तो मेरी पत्नी, बेटी और बहू सभी पर आरोप लगाए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह व्यक्ति मेरा पड़ोसी अथवा रिश्तेदार नहीं है, बल्कि यह तो किसी अन्य के इशारे पर खेल खेल रहा है। पंजाब में युवा पीढ़ी जिस संकट में फंसी हुई है, उसमें मेरा बेटा भी इसमें फंस गया। मैं भी बदकिस्मत बाप हूं, अब तक मैं बच्चे की बातों पर पर्दा डालता रहा हूं। अब मैं सच लोगों को बता रहा हूं। यहां पर बता दें कि पंजाब में डीजी रैंक के अफसर मोहम्मद मुस्तफा के युवा बेटे अकिल की मौत के मामले की जांच आने वाले वक्त में सीबीआई को दिए जाने की तैयारी हो गई है। गृह विभाग की ओर से इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया है, क्योंकि पूरा मामला इंटर स्टेट का है, साथ ही हरियाणा एसआईटी टीम को पंजाब जाकर जांच पड़ताल करने में कईं तरह की चुनौतियां पेश आएंगी पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार है।

एसआईटी ने पंचकूला के घर की ली तलाशी

पूर्व डीजी रैंक मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकिल की संदिग्ध मौत के मामले में एसआईटी ने एमडीसी स्थित पूर्व डीजी के घर जाकर मरने वाले अकिल के कमरे में जांच पड़ताल की है। कुछ साक्ष्यों को एकत्र भी किया है। एसआईटी पूरे मामले में नोटिस दे चुकी थी, साथ ही जांच में शामिल होने के लिए भेजा था। लेकिन वीरवार को मुस्तफ़ा परिवार जांच में शामिल होने नहीं आय़ा। डीएसपी विक्रम नेहरा का कहना है कि वीरवार को नहीं आए थे लेकिन दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा। बहरहाल, जब तक सीबीआई को मामला हैंडओवर होगा, उसके पहले एसआईटी अपनी प्रक्रिया जारी रखेगी।

पूर्व डीजीपी पिता मां सहित चार पर केस दर्ज

यहां बता दें कि पंचकूला पुलिस ने दर्ज किया शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज, जिसमें पिता पूर्व डीजीपी, पत्नी रजिया सुल्ताना, बहन, बहू जैनब के नाम शामिलपंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने केस दर्ज होने और जांच की शुरुआत को लेकर पुष्टि की है. पूरे मामले में डीएसपी स्तर के अधिकारी विक्रम नेहरा ने कमान संभाल ली है। पंजाब पूर्व डीजी रैंक अफसर मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर मौत का मामला सीबीआई के पास जाने की संभावना प्रबल हो गई। गृह विभाग ने सीबीआई को सौंपने के लिए पत्र भी भेज दिया है। प्रक्रिया शुरू हो जाने के साथ ही प्रक्रिया शुरु हो गई है।

चंडीगढ़ के महंगे स्कूलों में पढ़ाया

अकिल बचपन में जहां देहरादून में जाकर महंगे स्कूल में पढ़ा, जहां पर स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को बुलाकर निकाल दिया था। इसके अलावा चंडीगढ़ यूनि. से उसने ला की डिग्री ली। बचपन से आधुनिक हुक्के का आदि हो चुका अकिल धीरे धीरे नशे की गिरफ्त में फंसता चला गया। पंचकूला के ही बड़े घर के युवक ने अकिल को आइस जैसा नशा करना सिखा दिया। बाद में चंडीगढ़ में दोबारा स्कूलिंग की गई।

शमसूद्दीन चौधरी ने बोले, उल्लाह के आदेश पर दी शिकायत

शिकायतकर्ता शमसूद्दीन चौधरी ने कहा कि अकील की वीडियो 27 अगस्त की है। पहले भी पूरे मलेर कोटला के लोगों ने यह वीडियो देखा लेकिन इतने बड़े व्यक्ति से पंगा कौन ले। अकिल अपने वीडियो में भी गुहार लगा रहा है, इतने बड़े पहाड़ से कोई पंगा नहीं लेगा। चौधरी ने कहा कि मोहाली साइबर थाने में पूर्व डीजी ने शिकायत दी है, जिसके बाद में पुलिस बुलाकर सभी को धमका रही है। शमसूद्दीन चौधरी ने उन आरोपों का खंडन किया, जिसमें उस पर सियासत से प्रेरिरत होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। चौधरी ने कहा कि मुस्तफा की छवि कैसी बनी हुई है, लोग मलेर कोटला में जाकर पता करें। शमसूद्दी चौधरी ने कहा कि अगर मुस्तफा मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं, तो उसके साक्ष्य भी दिखाएं। चूके हमसे भी हुई है। वीडियो आने के बाद यदि हम अगस्त में ही पुलिस को शिकायत दे देते तो शायद आज अकील हमारे साथ होता। अब मेरे रब (ऊपर वाले) ने आदेश दिया तो मैने पुलिस को शिकायत दी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story