Harcharan Singh: पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की बढ़ीं मुश्किलें, एजेंट कृष्नु से CBI करेगी पूछताछ

Punjab News Hindi
X

रिश्वत के मामले में फंसे पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर। 

DIG Harcharan Singh Bhullar: पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर पर चल रहे रिश्वत मामले को लेकर अब सीबीआई एजेंट से पूछताछ करेगी। इस मामले में कई अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है।

DIG Harcharan Singh Bhullar: रिश्वत के मामले में फंसे पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली हैं। एजेंट कृष्नु को CBI ने 9 दिन की हिरासत में लिया है। इस दौरान CBI द्वारा कृष्नु से पूछताछ करेगी।

माना जा रहा है कि CBI कृष्नु से पूछताछ के दौरान पता लगाने की कोशिश करेगी कि वह कितने लोगों के साथ भुल्लर का एजेंट बना था। इसके अलावा भुल्लर की कितनी प्रापर्टी है, कैसे कृष्नु ने शिकायतकर्ता बत्ता और भुल्लर के बीच में भूमिका निभाई? इस तरह के सवाल CBI द्वारा कृष्नु से किए जा सकते हैं। CBIने भुल्लर के परिजनों से भी 23 अक्टूबर को सवाल किए थे।

जेल में कृष्नु से मिलने का प्रयास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में आरोपी एजेंट कृष्नु से पंजाब के 2 DSP में से एक ने मुलाकात की है, जबकि दूसरे ने मिलने का प्रयास किया था, लेकिन जेल प्रशासन द्वारा मिलने की परमिशन नहीं दी गई। ऐसा कहा जा रहा है कि परिजन के अलावा कृष्नु से से जो भी लोग मिलने आए हैं, उन सभी का रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज CBI ने कब्जे में ले लिया है।

ऐसे में CBI जल्द ही दोनों DSP से पूछताछ कर सकती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने भी कृष्नु से जेल में करीब 4 बार मिलने की कोशिश की। लेकिन CBI ने जेल प्रशासन को पहले ही निर्देश दे दिए थे, किसी से जेल में मिलने की परमिशन नहीं दी जाए।

CBI कोर्ट ने क्या कहा?

CBI कोर्ट ने हरचरण सिंह भुल्लर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए डीआईजी, रोपड़ रेंज, डी.सी. कॉम्प्लेक्स, मोहाली के दफ्तर की CCTV फुटेज को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। अदालत का कहना है कि यह फुटेज आरोपी की डिफेंस (पैरवी) के लिए जरूरी है, इसलिए इसे नियमों के तहत सुरक्षित रखा जाए।

कृष्नु के घर से मिली डायरी

CBI को एजेंट कृष्नु के नाभा स्थित घर से एक डायरी मिली है। बताया जा रहा है कि इस डायरी में पंजाब के करीब 20 अफसरों के नाम हैं। डायरी में कई IAS, नेता और IPS अफसरों को दिए पैसे भी लिखे हुए हैं, बताया जा रहा है कि अफसरों के नाम के आगे रकम और बैंक अकाउंट नंबर तक दर्ज हैं।

जांच में सामने आया है कि कृष्नु के घर से जो 25 लाख रुपए बरामद हुए हैं, उन्हें पुलिस अफसरों के अलग-अलग बैंक अकाउंट में जमा करवाना था। डायरी में पुलिस को अलग-अलग बैंकों में पैसे जमा करवाने वाली पर्चियां भी मिली हैं। ऐसे में मामले में कई अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है।

भुल्लर की कल होगी अदालत में पेशी

पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ 8 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने FIR दर्ज की थी। मामले की जांच के दौरान CBI को भुल्लर की कई संपत्तियों का पता चला और FIR दर्ज होने के 14 दिन बाद 29 अक्बटूर को भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाने का मामला दर्ज किया गया।

पहले मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व DIG को 17 अक्तूबर को अदालत में पेश किया गया, लेकिन CBI ने रिमांड नहीं मांगी थी। वहीं भुल्लर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। भुल्लर को कल यानी 31 अक्तूबर को अदालत में पेश किया जाएगा, ऐसे में CBI द्वारा रिमांड की मांग की जा सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story