पंजाबी सिनेमा को बड़ी क्षति: मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ली अंतिम सांस

jaswinder bhalla Pssed Away
Jaswinder bhalla Pssed Away: मशहूर कॉमेडियन और पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का आज (22 अगस्त) सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली। जसविंदर भल्ला अपनी कॉमिक टाइमिंग और खास स्टाइल के लिए दुनियाभर में पसंद किए जाते थे।
65 वर्षीय जसविंदर भल्ला ने अपनी अनूठी हास्य शैली और यादगार किरदारों से ऑडियंस के दिलों में खास जगह बनाई है। खासकर, पंजाबी मनोरंजन जगत में वे काफी बेहद पापुलर हैं। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है। कल 23 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार होगा।
कौन थे जसविंदर भल्ला?
4 मई 1960 को लुधियाना के दोहरा गांव में जन्मे जसविंदर प्रोफेसर से थे। 1988 में बतौर कॉमेडियन करियर शुरू किया और पंजाबी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
जसविंदर भल्ला का कैरियर
जसविंदर भल्ला ने अपने कॅरियर की शुरुआत बतौर प्रोफेसर शुरू की, लेकिन उनकी रुचि हास्य व्यंग और एक्टिंग में थी। लिहाजा, जल्द ही वह कॉमेडी की दुनियां में आ गए। 1988 में उन्होंने ‘छनकटा 88’ के जरिए उन्होंने बतौर कॉमेडियन अपनी प्रोफेशनल लाइफ शुरू की।
rip the goat of comedy jaswinder bhalla
— ਮਨਵਿੰਦਰ (@LeJattJames) August 22, 2025
legends are forever pic.twitter.com/ujAzV4C3vc
पंजाबी सिनेमा में जसविंदर भल्ला का योगदान सिर्फ हंसी मजाक तक सीमित नहीं है। उन्होंने आधुनिक पंजाबी कॉमेडी को आकार देने में भी मदद की है। युवा अभिनेताओं को मार्गदर्शन दिया और फिल्मों में हास्य अभिनय के लिए एक मानक स्थापित किया।
जसविंदर भल्ला की प्रमुख फिल्में
जसविंदर भल्ला अपने 27 साल के कॅरियर में कई मशहूर फिल्में भी की हैं। उनकी पहली फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ है, जिसके जरिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के’, कैरी ऑन जट्ट , जिंद जान’, बैंड बाजे जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।
जसविंदर भल्ला से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
भल्ला एक प्रशिक्षित भाषाविद् भी थे। उन्होंने अपनी कॉमेडी में अक्सर सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य किया करते थे। अभिनय में कदम रखने से पहले उन्होंने पंजाबी साहित्य में व्याख्याता के रूप में अपना करियर शुरू किया। उनके हास्य रेखाचित्र वास्तविक जीवन के परिदृश्यों पर आधारित हुआ करते थे। यह पंजाबी समाज के रोज़मर्रा के संघर्षों और विचित्रताओं को दर्शाते थे।
जसविंदर भल्ला का परिवार
जसविंदर भल्ला एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनका विवाह परमदीप भल्ला से हुआ था। बेटे पुखराज भल्ला भी अभिनेता हैं। पुखराज ने पंजाबी फिल्मों और धारावाहिकों जैसे यार जिगरी कसूती डिग्री, हरजीता, अफसर, वैसाखी लिस्ट, स्टुपिड 7 आदि में काम किया है।
