Doorstep RTO Facilities: पंजाब में RTO ऑफिस में लगा ताला, अब घर में ही मिलेंगी सुविधाएं

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
Doorstep RTO Facilities: पंजाब में आरटीओ सुविधाओं में बदलाव किया गया है। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़े काम कराने के लिए दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही अफसरशाही से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आपका काम बिना रिश्वत के हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, पंजाब में RTO ऑफिस से जुड़ी 56 सेवाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन मोड यानी फेसलेस पर स्विच कर दिया गया है। RTO ऑफिस से जुड़ी 56 सेवाओं के लिए अब आपको दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आपको केवल 1076 नंबर पर कॉल करना होगा। इसके बाद आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाया जा सकेंगे।
आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रतीकात्मक रूप से RTO ऑफिस में ताला लगाया। इस दौरान सीएम ने कहा, 'आज RTO ऑफिस में ताला लगा दिया गया है। इसके बाद चाबी को कूड़ेदान में फेंक दिया गया। यहां जो रिश्वतखोरी चलती थी, अब वो खत्म हो गई है। हमने वादा किया था कि करप्शन पर जीरो टोलरेंस होगी। अब अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं।'
RTO Office में लग गया ताला 🔒🔥
— AAP (@AamAadmiParty) October 29, 2025
👉 पंजाब के RTO में वाहनों के Registration और Licence जैसी 56 सुविधाओं को और भी आसान बनाने के लिए ‘Faceless RTO Services’ शुरू हुई.... pic.twitter.com/ANQkFsYtDt
वहीं इस बारे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'देश में पिछले 75 साल में ऐसा सिस्टम बन गया कि एक भी सरकारी काम बिना रिश्वत या बिना चक्कर काटे नहीं होता। अब पंजाब में लोगों को अफसरशाही से मुक्ति मिलेगी जहां सिर्फ एक कॉल पर लाइसेंस, और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी 56 तरह की सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी।'
देश में पिछले 75 साल में ऐसा सिस्टम बन गया कि एक भी सरकारी काम बिना रिश्वत या बिना चक्कर काटे नहीं होता।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 29, 2025
अब पंजाब में लोगों को अफसरशाही से मुक्ति मिलेगी जहां सिर्फ एक कॉल पर लाइसेंस, और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी 56 तरह की सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी। pic.twitter.com/cdCd76Onuh
इस पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर की गई है जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों से देश में अफसरशाही चल रही है। किसी भी सरकारी महकमे में कोई भी काम बिना चक्कर काटे या बिना रिश्वत लिए नहीं होता है। लोग परेशान हो जाते हैं। जो काम 75 साल पहले होने चाहिए थे, वे काम पंजाब सरकार द्वारा किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट विभाग में अफसरशाही से मुक्ति दिलाने के लिए RTO ऑफिस से जुड़ी 56 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है।
