CM Bhagwant Mann: पंजाब में जल्द खोले जाएंगे 200 आम आदमी क्लीनिक, मोबाइल पर ही ले सकेंगे पर्ची

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आम आदमी क्लीनिक को व्हॉट्सएप चैटबॉट से जोड़ने और 200 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने का ऐलान किया है। चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने 881 आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट से जोड़ने की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक देश का सबसे सफल स्वास्थ्य मॉडल बन रहा है। यहां मरीजों का इलाज पूरी तरह से मुफ्त किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार जल्द 200 और नए आम आदमी क्लीनिक शुरू करने वाली है। इसके बाद पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की संख्या 1081 हो जाएगी। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में 565 और शहरी क्षेत्रों में 316 क्लीनिक चालू हैं। इनमें रोजाना लगभग 70 हजार मरीज इलाज करा रहे हैं। आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है और दूसरे नंबर पर बुजुर्ग हैं।
सीएम भगवंत मान ने आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट से जोड़ते हुए इसे स्वास्थ्य क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धता बताया। उन्होंने कहा कि अब मरीज जब चाहें, तब अपनी दवाओं और जांच रिपोर्टों की जानकारी घर बैठे मोबाइल पर ले सकेंगे। सरकार के इस कदम से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।
सीएम ने बताया कि लगभद 90 फीसदी पंजाबियों के पास स्मार्टफोन हैं, जिसके जरिए वे इस सुविधा का फायदा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के जरिए आप डॉक्टर की पर्ची, रिपोर्ट, इलाज के लिए मिलने वाली तारीख के लिए रिमाइंडर, शुगर और ब्लड प्रेशर से पीड़ित बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और नवजात बच्चों की देखभाल से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।
इससे मरीजों को दवाई की पर्चियां संभालने के जरूरत नहीं होगी। वो अपनी सुविधानुसार मोबाइल पर जब चाहें, तब अपनी परेशानी और इलाज आदि के बारे में जानकारी ले सकेंगे। इतना ही नहीं आपकी बीमारी और इलाज से जुड़ी पूरी जानकारी का डेटा स्वास्त्य विभाग के पास भी इकट्ठा हो सकेगा।
