CM Bhagwant Mann: पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी, 10 लाख रुपए के हेल्थ इंश्योरेंस का रजिस्ट्रेशन शुरू

Punjab CM Bhagwant mann
X

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10 लाख रुपए के हेल्थ इंश्योरेंस की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर परिवार को मुफ्त इलाज मिल सके।

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है। इसके तहत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके लिए कल (23 सितंबर) से तरनतारन और बरनाला में रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। बता दें कि आज सीएम मान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान है। तरनतारन और बरनाला में 128 जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। यहां जाकर लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इससे लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए केवल आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी होगी।

सीएम ने कहा कि उनका प्रयास है कि पंजाब के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और आर्थिक सुरक्षा दी जा सके। ये योजना उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना का नियमित रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब के स्पीकरों पर इसकी घोषणा की जाएगी। तरनतारन और बरनाला दोनों जिलों में 10 से 12 दिनों में सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद ये योजना पूरे राज्य में लागू की जाएगी।

सीएम ने बताया कि इस योजना में सरकारी कर्मचारियों और आंगनवाड़ी वर्करों को भी शामिल किया जाएगा। इस योजना में सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों की लिस्टिंग की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मुफ्त इलाज का लाभ ले सकें। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसके बाद मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस योजना के तहत हर बीमारी को कवर किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि ये योजना से देशभर में एक बड़ी मिसाल कायम करेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस योजना के लागू होने के बाद पंजाब पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां हर परिवार को बिना भेदभाव के सभी सुविधा मुहैया कराई जाएंगी। पंजाब सरकार ने पहले सबको मुफ्त बिजली दी और अब हर परिवार को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दे रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story