Punjab Floods: बाढ़ का कहर... गुरदासपुर जवाहर नवोदय विद्यालय में 400 बच्चे फंसे, रेस्क्यू जारी
Punjab Floods: हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पंजाब में भारी बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। पंजाब में नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं। पंजाब के गुरदासपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय के कैंपस में बाढ़ की वजह से करीब 400 छात्र और स्टाफ फंस गए हैं। बाढ़ का पानी स्कूल के ग्राउंड फ्लोर के क्लासरूम में लबालब भरा हुआ है। स्कूल के ग्राउंड फ्लोर से करीब 4 फीट ऊपर से ज्यादा हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब गया है। इसके कारण सभी छात्रों और शिक्षकों को पहले फ्लोर पर शिफ्ट किया गया।
स्कूल के सभी बच्चों और स्टाफ को बाहर बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके लिए एनडीआरएफ और सेना की टीमों को तैनात किया गया है। भारी बारिश के चलते पंजाब में सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन यह स्कूल आवासीय था। हालांकि ये सभी छात्र हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे थे।
स्कूल से दूर खड़े अभिभावक
जवाहर नवोदय विद्यालय के 5 फीट ऊपर तक पानी लबालब भरा हुआ है। इस स्कूल में 400 छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं। इनमें से कई बच्चों के अभिभावक स्कूल से करीब 2 किमी की दूरी पर खड़े होकर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में छात्रों के अलावा 40 स्टाफ भी फंसे हुए हैं। इसके अलावा स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार भी स्कूल के अंदर ही हैं। बता दें कि यह स्कूल गुरदासपुर के दबुरी में दोरांगला जाने वाली रोड पर स्थित है। यह पूरी सड़क पानी में डूब गई है।
VIDEO | Punjab: Jawahar Navodaya Vidyalaya in Gurdaspur flooded after heavy rain. Efforts are underway to rescue several students and staff stranded inside the school building.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/h8lVze7WQr
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
स्कूल से सभी बच्चों और स्टाफ को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम बच्चों की स्कूल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजने में जुटी हुई है।
बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में लोग बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं। पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में नदियां उफान पर हैं। इसके कारण बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर और तरनतारन में बाढ़ आ गई है।
