Sunetra Pawar Swearing-In: अजित पवार के बाद पत्नी सुनेत्रा पवार संभालेंगी कमान, आज लेंगी डिप्टी CM पद की शपथ, जानें समय और स्थान

Sunetra Pawar Swearing In Today Maharashtra 1st Deputy CM News
X

सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी।

सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। अजित पवार के निधन के बाद बड़ा फैसला। जानिए शपथ समारोह का समय, स्थान और पूरी राजनीतिक कहानी।

Sunetra Pawar Swearing-In Today: राज्यसभा सांसद और दिवंगत NCP नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं। अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में हुए विमान हादसे में मौत के बाद यह बड़ा राजनीतिक फैसला लिया गया है।

कहां और कब होगा शपथ ग्रहण?

सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे मुंबई स्थित लोक भवन (पूर्व में राजभवन) में होगा। समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, राज्यपाल दोपहर 4 बजे मुंबई पहुंचेंगे, जिसके बाद समारोह आयोजित किया जाएगा।

NCP की बैठक में बनेगा फैसला

शपथ ग्रहण से पहले NCP की विधायक दल की बैठक दोपहर 2 बजे विधान भवन में हुई, जहां उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने बताया कि इसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया जाएगा। इससे पहले NCP नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने अजित पवार के सरकारी आवास पर जाकर सुनेत्रा पवार से मुलाकात की।

फडणवीस का बयान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा कि सत्तारूढ़ महा-युति गठबंधन और भाजपा, अजित पवार के परिवार और NCP द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, ''NCP जो भी फैसला लेगी, सरकार और भाजपा उसके साथ खड़ी रहेगी। हम अजित दादा के परिवार के साथ हैं।''

राजनीतिक पृष्ठभूमि

2024 लोकसभा चुनाव तक सुनेत्रा पवार राजनीति में अपेक्षाकृत लो-प्रोफाइल में रहीं। लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामती से चुनाव लड़ा, लेकिन अपनी ननद और NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले से हार गईं। इसके बाद वे राज्यसभा सांसद बनीं।

अजित पवार के निधन के बाद 288 सदस्यीय विधानसभा में NCP की संख्या घटकर 40 रह गई है। अजित पवार बारामती से विधायक थे।

विलय की अटकलें फिलहाल ठंडी

NCP और NCP (SP) के संभावित विलय को लेकर चल रही चर्चाएं फिलहाल ठंडे बस्ते में जाती दिख रही हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस समय प्राथमिकता खाली हुए पदों- विधायक दल नेता और उपमुख्यमंत्री को भरने की है।

शरद पवार का बयान

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ''मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं है। उनकी पार्टी ने जो तय किया होगा, वही होगा।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story