पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा: 4 की मौत..18 लापता; 41 लोगों का रेस्क्यू; मोदी-अमित शाह ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल रविवार को अचानक टूट गया, जिससे 20-25 पर्यटक तेज बहाव में बह गए।
Pune Indrayani river bridge accident: महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच पुणे जिले के मावल तालुका स्थित इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पुल पर भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। बताया जा रहा है कि 25 से 30 लोग पुल टूटने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गए। यह घटना प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला में हुई, जो तालेगांव दाभाड़े कस्बे के पास स्थित है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। संडे होने के कारण इलाके में पर्यटकों की भारी भीड़ थी। स्थानीय लोग, पुलिस और आपदा राहत बल (SDRF) मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल गिरने से 20 से ज्यादा पर्यटक बह गए हैं, सामने आया घटनास्थल का वीडियो#Indrayaniriver #Indrayani #PuneRains #punenews #Pune pic.twitter.com/Iyb15KUXwN
— sumit kumar (@eyeamsumit) June 15, 2025
बताया जा रहा है कि पुल काफी पुराना और जर्जर था। बीते दो दिनों से मावल क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिससे इंद्रायणी नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका था। कई पर्यटक इस पुराने पुल पर खड़े थे, तभी अचानक पुल भरभराकर गिर गया और कई लोग नदी में गिरकर बह गए।
#WATCH | Pune, Maharashtra | A bridge collapsed on the Indrayani River, near Kundamala village, under the Pimpri-Chinchwad Police station. 10 to 15 people feared trapped. 5 to 6 people have been rescued. More details awaited: Pimpri Chinchwad Police https://t.co/CiYAnNDiyS pic.twitter.com/g0jm7QE9Xv
— ANI (@ANI) June 15, 2025
फिलहाल डूबे लोगों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौके पर मौजूद एजेंसियों ने 15 से 20 लोगों के बहने की आशंका जताई है। SDRF की टीमें नाव और लाइफ जैकेट्स के साथ रेस्क्यू में लगी हुई हैं। इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Live Updates
- 15 Jun 2025 10:04 PM
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ित परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।
- 15 Jun 2025 9:46 PM
मौत का आंकड़ा 4 पहुंचा
पुल टूटने और नदी में डूबने से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआत में यह आंकड़ा 2 था। इस हादसे में 18 घायल हैं और 41 लोगों को बचा लिया गया है।
- 15 Jun 2025 8:58 PM
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और घटना की जानकारी ली।
शाह ने एक्स पर लिखा, ''पुणे के तलेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली। आस-पास तैनात NDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।''
Deeply saddened by the tragic incident of the bridge collapse on the Indrayani River in Talegaon, Pune. Spoke with Maharashtra Chief Minister Shri Devendra Fadnavis and inquired about the present situation on the ground. NDRF teams posted nearby quickly rushed to the site, joined…
— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2025In the wake of the mishap in Pune, PM Narendra Modi, who is currently in Cyprus, spoke to Maharashtra CM Devendra Fadnavis. He was briefed on the ongoing efforts to assist those affected.
— ANI (@ANI) June 15, 2025
A bridge collapsed over the Indrayani River near Talegaon, Indori in Pune district. Two… pic.twitter.com/DlHog7h8jb - 15 Jun 2025 8:51 PM
विधायक ने 6 लोगों की मौत का दावा किया
विधायक सुनील शेलके ने पहले दावा किया था कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस और पुणे जोन 2 के DCP ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। NDRF की टीमों ने 6 लोगों का रेस्क्यू किया है।
- 15 Jun 2025 5:33 PM
हादसे में 2 की मौत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने 2 पर्यटकों के मौत की पुष्टि की है। जबकि, 6 लोगों को बचाया गया है।
- 15 Jun 2025 5:32 PM
हादसे के वक्त पुल पर लगभग 125 पर्यटक मौजूद थे। इस हादसे में 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि नदी में 20 से 25 लोगों के बहटने की आशंका है।
