Mumbai: CM फडणवीस की घोषणा, PM मोदी 8 अक्टूबर को करेंगे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो 3 लाइन का उद्घाटन

Maharashtra CM Devendra Fadnavis meet pm Modi
X

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) और मुंबई मेट्रो 3 लाइन का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस 20 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी। जानें एयरपोर्ट की खासियतें और क्षमता।

Mumbai news: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) और मुंबई की मेट्रो 3 लाइन का उद्घाटन करेंगे।

डीबी पाटिल के नाम पर एयरपोर्ट का प्रस्ताव

राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है कि इस एयरपोर्ट का नाम पूर्व सांसद व समाजसेवी डीबी पाटिल के नाम पर रखा जाए। फिलहाल इस पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।

मुंबई के लिए ट्विन-एयरपोर्ट मॉडल

नवी मुंबई एयरपोर्ट, चत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के साथ ट्विन-एयरपोर्ट मॉडल पर काम करेगा। यह मॉडल दुबई (DXB–DWC), लंदन (Heathrow–Gatwick) और न्यूयॉर्क (JFK–Newark) जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों की तर्ज पर होगा।

पांच चरणों में बनेगा विशाल एयरपोर्ट

  • पहले चरण में 2 करोड़ यात्रियों और 0.5 MMT कार्गो की क्षमता
  • पूरा बनने पर सालाना 9 करोड़ यात्रियों और 3.2 MMT कार्गो की क्षमता
  • एशिया के सबसे बड़े एविएशन हब्स में शामिल होगा

एयर इंडिया एक्सप्रेस से शुरू होंगी उड़ानें

एयर इंडिया एक्सप्रेस इस एयरपोर्ट से ऑपरेशन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी।

  • शुरुआती चरण: 20 घरेलू उड़ानें, 15 से अधिक शहरों के लिए।
  • 2026 तक विस्तार: 55 डेली फ्लाइट्स, जिनमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी होंगी।

नवी मुंबई एयरपोर्ट की खासियतें

  • 2032 तक चार पैसेंजर टर्मिनल
  • दो समानांतर रनवे, 45 ATMs प्रति घंटा क्षमता
  • दुनिया का सबसे तेज बैगेज क्लेम सिस्टम
  • भारत का सबसे बड़ा जनरल एविएशन टर्मिनल (75 स्टैंड्स)
  • पहले चरण में 0.8 MMT कार्गो क्षमता
  • आधुनिक ATC टावर और समर्पित MRO सुविधा
  • कनेक्टिविटी: मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, मेट्रो लाइन्स और एक्सप्रेस-हाईवे से बेहतरीन कनेक्शन
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story