मुंबईवासियों का इंतजार खत्म: पीएम मोदी 30 सितंबर को मेट्रो-3 अक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा

PM Modi (फाइल फोटो)
PM Modi Mumbai Metro 3 Aqua Line inauguration: मुंबईवासियों का लंबे समय से इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को मेट्रो-3 (अक्वा लाइन) का उद्घाटन करेंगे। यह लाइन कोलाबा से आरे तक फैली है और कुल 33.5 किमी लंबी अंडरग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर है।
सीएम फडणवीस ने किया ऐलान
इसका ऐलान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई बीजेपी के वर्ली NSCI में आयोजित मेगा कन्वेंशन के दौरान किया। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को मुंबई आएंगे और मेट्रो-3 के शेष फेज का उद्घाटन करेंगे। यह फेज वर्ली से कफ परेड तक की भूमिगत मेट्रो को कवर करेगा।''
साउथ मुंबई से उपनगरों तक आसान होगा सफर
अभी तक मेट्रो-3 का 22.46 किमी हिस्सा आरे से आचार्य अत्रे चौक (वर्ली) तक चालू है। लेकिन अंतिम फेज जुड़ने के बाद 11 नए स्टेशन भी जुड़ जाएंगे, जिससे कोलाबा से आरे तक का पूरा कॉरिडोर चालू हो जाएगा। इससे रोजाना लाखों यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और साउथ मुंबई से उपनगरों तक की यात्रा आसान और तेज होगी।
ट्रायल रन और सुरक्षा निरीक्षण
अंतिम 10.99 किमी लंबे कॉरिडोर का कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। अप्रैल से लगातार ट्रायल रन चल रहे हैं और उम्मीद है कि सितंबर अंत तक सभी सुरक्षा मंजूरियां मिल जाएंगी। इसके बाद पीएम मोदी द्वारा इस कॉरिडोर का उद्घाटन होगा।
