INDIA गठबंधन में दरार: उद्धव ठाकरे की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया, कांग्रेस पर साधा निशाना

Uddhav Thackeray Shivsena UBT announced to contest Maharashtra municipal elections alone
X
शिवसेना यूबीटी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
Maharashtra Municipal Elections: उद्धव ठाकरे की पार्टी (Shivsena UBT) ने महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम का चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया।

Maharashtra Municipal Elections: उद्धव ठाकरे की पार्टी (Shivsena UBT) ने महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। यह निर्णय मुंबई, ठाणे, नागपुर सहित अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायत चुनावों पर भी लागू होगा। यह INDIA गठबंधन के लिए दूसरा सबसे बड़ा झटका है।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की, जिसका समर्थन अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने भी किया। केजरीवाल के इस घोषणा के बाद INDIA गठबंधन में फूट की चर्चा तेज हो गई थी। इसी बीच शिवसेना यूबीटी ने महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करके आग में घी डालने जैसा काम किया।

कांग्रेस पर भड़की शिवसेना (यूबीटी)
शनिवार (11 जनवरी) को शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने घोषणा करते हुए कहा, "गठबंधन में काम करने से व्यक्तिगत पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिल पाते और यह संगठनात्मक विकास को बाधित करता है। हम अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेंगे।"

राउत ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की ओर से संयोजक तक नियुक्त नहीं किया जा सका। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते, कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि बैठक बुलाती।

साथ मिलकर लड़े थे लोकसभा चुनाव
2019 में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सोनिया गांधी की नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी (MVA) की स्थापना की गई थी। इस गठबंधन का मकसद भाजपा को 2024 लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देना था। लोकसभा चुनाव में एमवीए को अच्छी खासी सीटें भी मिलीं। लेकिन 2024 में ही हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने MVA की हार के लिए सहयोगियों को दोषी ठहराया था।

शरद पवार की एनडीए में शामिल होने की चर्चा
दूसरी ओर, शरद पवार की एनडीए का हिस्सा बनने की भी चर्चा तेज हो गई है। हाल ही में एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने आरएसएस की रणनीतियों और हिंदुत्व प्रचार की सराहना की। पवार ने इसे बीजेपी की राज्य में सफलता का प्रमुख कारण बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story