महाराष्ट्र चुनाव: इन सीटों पर एक नाम के 3-3 उम्मीदवार, पार्टी के जिताऊ कैंडिटेड की उड़ी नींद

maharashtra election 2024
X
एक जैसे नाम वाले निर्दलीयों ने उड़ाई पार्टी उम्मीदवारों की नींद।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अबकी बार मुख्य मुकाबला छह पार्टियों के बीच है, लेकिन चार पार्टियों को अग्नि परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा। इनमें शिवसेना शिंदे और उद्व गुट हैं। इसके अलावा एनसीपी शरद पवार और अजीत पवार गुट हैं।

Maharashtra elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार 7994 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां नामांकन वापसी का 4 नवंबर अंतिम दिन है। इस बीच अलग-अलग सीटों पर एक ही नाम के दो से अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने से पार्टी के जिताऊ उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ गई है।

कुछ सीटों पर तो हूबहू नाम वाले तीन-तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। आज हम आपको महाराष्ट्र का कुठ ऐसी ही सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पार्वती सीट
पुणे जिले की पार्वती सीट पर महायुति की ओर से बीजेपी ने माधुरी मिसाल और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से एनसीपी शरद पवार ने अश्विनी कदम को उम्मीदवार बनाया है। टफ फाइट वाली इस सट पर अश्विनी कदम नाम के तीन निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं।

इंद्रापुर सीट
पुणे जिले की इंद्रापुर विधानसभा सीट पर महायुति में शामिल अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से दत्तात्रेय भरणे और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से हर्षवर्धन पाटिल मैदान में हैं। इस सीट पर हर्षवर्धन पाटिल नाम के दो और नेता निर्दलीय मैदान में हैं। दत्तात्रेय भरणे नाम का भी एक निर्दलीय मैदान में हैं।

वडगांव शेरी
पुणे जिले की वडगांव शेरी विधानसभा सीट पर एनसीपी (एपी) के उम्मीदवार मौजूदा विधायक सुनील टिंगरे के खिलाफ एनसीपी (एसपी) ने बापूसाहेब तुकाराम पठारे को मैदान में उतारा है। इस सीट पर बापू बबन पठारे ने भी नामांकन दाखिल किया है। एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार ने तो अहिल्यानगरी जिले के निवासी अपने हमनाम निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन अस्वीकार करने की मांग भी चुनाव अधिकारी से की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दापोली सीट
रत्नागिरी जिले की दापोली विधानसभा सीट पर दो शिवसेना का मुकाबला है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने योगेश कदम को टिकट दिया है। वहीं, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी से संजय कदम उम्मीदवार हैं। इस सीट पर योगेश कदम और संजय कदम, दोनों ही नाम वाले दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।

कर्जत-जामखेड
अहमदनगर जिले की कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट पर बीजेपी से राम शिंदे और एनसीपी (एसपी) के रोहित पवार के बीच मुकाबला है। शरद पवार के परिवार से ही आने वाले रोहित की उम्मीदवारी से हॉट सीट बने कर्जत-जामखेड में भी राम शिंदे और रोहित पवार नाम के दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

तासगांव-कवठे
महाकाल सांगली जिले की तासगांव-कवठे महाकाल विधानसभा सीट पर दोनों एनसीपी की फाइट है. एनसीपी (एपी) से संजय काका पाटिल और एनसीपी (एसपी) से रोहित पाटिल चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर रोहित पाटिल नाम के तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। संजय पाटिल नाम के एक नेता ने भी बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।

कोरेगांव सीट
सतारा जिले की कोरेगांव विधानसभा सीट पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से महेश संभाजी राजे शिंदे और एनसीपी (एसपी) के शशिकांत शिंदे के बीच फाइट है। इस सीट पर महेश नाम के तीन उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। इनमें से दो निर्दलीयों के नाम महेश माधव शिंदे और महेश सखाराम शिंदे हैं जबकि एक उम्मीदवार का नाम महेश माधव कांबले है।

मुक्ताईनगर
जलगांव जिले की मुक्ताईनगर विधानसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे) के चंद्रकांत पाटिल और एनसीपी की रोहिणी एकनाथ खड़से के बीच मुकाबला है। इस सीट पर रोहिणी पंडित खड़से और रोहिणी गोकुल खड़से नाम की दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।

रोहिणी खड़से नाम वाली इन दोनों ही महिला उम्मीदवारों में से कोई भी मुक्ताईनगर छोड़िए, जलगांव जिले से भी नहीं हैं। एक रोहिणी वाशिम जिले से हैं तो दूसरी अकोला से. इस सीट पर चंद्रकांत पाटिल नाम के भी दो निर्दलीय मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story