Maharashtra Elections: कांग्रेस ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वालों को 6 साल के लिए किया निलंबित

Maharashtra Assembly Election 2024
X
कांग्रेस ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को 6 साल के लिए किया निलंबित।
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही पार्टी ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी में कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं है।

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बगावत कर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने (7 नवंबर) को इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का मत साफ है, जो भी प्रत्याशी महा विकास अघाड़ी की तरफ से खड़े किए गए हैं, वहीं हमारे आधिकारिक प्रत्याशी हैं।

पार्टी के निर्णय के खिलाफ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी बागियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

एमवीए में कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं :रमेश चेन्निथला
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रमेश चेन्निथला ने कहा कि जिला इकाइयों को 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में मौजूद बागियों की सूची तैयार करने और उन्हें नोटिस देने के लिए कहा गया है। एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी बागियों को निलंबित कर दिया गया है।

10 नवंबर को एमवीए जारी करेगा घोषणा पत्र: चेन्निथला
रमेश चेन्निथला ने कहा कि एमवीए का घोषणापत्र 10 नवंबर को जारी होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, साथ ही कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में एमवीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा 'X' पोस्ट: लिखा-कांग्रेस का टॉर्चर जीवन भर का कष्ट, जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी

महाराष्ट्र में होगी बड़े कांग्रेस नेताओं की रैलियां
इस महीने महाराष्ट्र में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 नवंबर से पांच दिनों के लिए महाराष्ट्र में चुनावी रैली और पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। वहीं कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 12, 14 और 16 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही प्रियंका गांधी भी 13, 16 और 17 नवंबर को राज्य में चुनाव प्रचार करेंगी।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में होंगे चुनाव
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। यहां एक ही चरण में चुनाव होगा। विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के पूरा जोर लगा रही है।

यह भी पढ़ें: J&K Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, आर्टिकल 370 पर भिड़े बीजेपी और सत्ता पक्ष के विधायक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story