'34 ह्यूमन बम और 400 किलो RDX': गणेश विसर्जन से पहले मुंबई को दहलाने की धमकी; पुलिस हाई अलर्ट पर

mumbai-terror-threat-34-human-bombs-rdx
X

गणेश विसर्जन से पहले मुंबई पुलिस को बॉम्ब ब्लास्ट की धमकी मिली है।

गणेश विसर्जन से पहले मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल मिला है, जिसमें दावा किया है कि पूरे शहर में 34 ह्यूमन बम और 400 किलो RDX लगाया है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Mumbai Terror Threat: गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी) से पहले मुंबई पुलिस को एक बड़ा धमकी भरा कॉल मिला है, जिसमें दावा किया गया कि शहर में 34 'ह्यूमन बम' लगाए गए हैं और 34 गाड़ियों में करीब 400 किलो RDX लगाया गया है। कॉल करने वाले ने कहा कि यह धमाका पूरे शहर को हिला देगा और एक करोड़ लोगों की जान जाएगी।

मुंबई पुलिस अलर्ट पर

यह धमकी कॉल मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर मिला है। पुलिस के अनुसार, धमकी लश्कर-ए-जिहादी नामक संगठन की ओर से दी गई है। इसके बाद पूरे मुंबई और महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने कहा कि वह कॉल और दावे की सच्चाई की जांच कर रही है। हाल के दिनों में कई बार मुंबई और आसपास के इलाकों में ऐसे फर्जी धमकी कॉल और ईमेल मिल चुके हैं, लेकिन इस बार धमकी की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां

हाल ही में ठाणे जिले में एक शख्स को रेलवे स्टेशन उड़ाने की झूठी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह अगस्त में मुंबई के गिरगांव स्थित ISKCON मंदिर और जुलाई में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर भी धमकी भरे कॉल आए थे, जो बाद में होएक्स (फर्जी) निकले।

मुंबई पुलिस ने कहा है कि किसी भी खतरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा और पूरे शहर में बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story