Bomb threat: दिल्ली-बेंगलुरु के बाद मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

mumbai school bomb threat
X

दिल्ली-बेंगलुरु के बाद मुंबई के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी।

मुंबई के कांदिवली स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दिल्ली और बेंगलुरु के कई स्कूलों को पहले ही ऐसे मेल मिल चुके हैं।

Mumbai School bomb threat: मुंबई के कांदिवली इलाके के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पैरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को भेजे गए इस धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत स्कूल परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला और शुरुआती जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई है।

मुंबई के दो अन्य स्कूलों को मिली धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के दो अन्य स्कूलों को भी इसी तरह के बम धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इन मेल्स के पीछे कौन है और उनका मकसद क्या है।

दिल्ली-बेंगलुरु के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी

ध्यान देने वाली बात है कि इससे कुछ घंटे पहले दिल्ली और बेंगलुरु के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। बेंगलुरु के 40 और दिल्ली के 20 स्कूलों में बम रखे होने की चेतावनी दी गई थी। मेल में लिखा था, ''ब्लैक प्लास्टिक बैग में विस्फोटक छिपाए गए हैं। मैं तुम्हें इस दुनिया से मिटा दूंगा। कोई भी नहीं बचेगा।'' इस मैसेज को roadkill333@atomicmail.io ईमेल आईडी से भेजा गया था।

दिल्ली के इन स्कूलों को मिली धमकी

दिल्ली में समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल, गुरु नानक स्कूल (पीतमपुरा), सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयंका स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल और रिचमंड स्कूल (पश्चिम विहार) जैसे कई प्रमुख स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले थे।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल, पुलिस धमकी भरे मेल्स के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जांच एजेंसियां सभी ईमेल आईडी, आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की गहन जांच में जुटी हैं। देशभर के स्कूलों में सतर्कता बरती जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story