मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: आपस में टकराई 18-20 गाड़ियां; 1 की मौत, यातायात ठप

Mumbai-Pune Expressway accident, 1 dead
X

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आपस में टक्कराई 20 गाड़ियां, 1 की मौत

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। यह हादसा रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में खोपोली पुलिस थाना क्षेत्र के पास अदोशी टनल के निकट हुआ है।

Mumbai-Pune Expressway accident: शनिवार (26 जुलाई) दोपहर मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। यह हादसा रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में खोपोली थाना क्षेत्र के अदोशी सुरंग के पास हुआ। जहां, एक एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रेलर ट्रक ने 18-20 वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद आवाजाही बुरी तरह ठप हो गई, जिससे कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, कंटेनर ट्रेलर ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक फेल होने के बाद गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद ट्रक ने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों सहित कम से कम 20 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयावह था कि तीन कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि अन्य को भारी नुकसान पहुंचा। रोड पर गाड़ियों का मलबा बिखर गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 19 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को तुरंत नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ड्राइवर को हिरासत में लिया गया

पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बाद खोपोली पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, मेडिकल जांच से पता चला है कि घटना के समय वह शराब के नशे में नहीं था। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story