मुंबई में जोरदार प्रदर्शन: कर्ज से परेशान ओला ड्राइवर ने किया सुसाइड; कंपनी पर गंभीर आरोप

मुंबई में कर्ज से परेशान ओला ड्राइवर ने किया सुसाइड; कंपनी पर गंभीर आरोप
X

मुंबई में कर्ज से परेशान ओला ड्राइवर ने किया सुसाइड; कंपनी पर गंभीर आरोप 

मुंबई में कर्ज से परेशान ओला ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया। गुरुवार को परिजनों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जानें पूरी कहानी

Ola Driver sanoj saxena suicide case: मुंबई के नालासोपारा इलाके में बुधवार (16 जुलाई) को 46 वर्षीय ओला ड्राइवर ने ज़हर निगलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने ओला कंपनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर अन्य ओला ड्राइवरों ने अस्पताल के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कहा, कंपनी की मनमानी नीतियों के चलते सनोज सक्सेना ने यह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुआ।

दिवंगत ओला ड्राइवर सनोज सक्सेना (46) पत्नी, बेटे और दो बेटियों के साथ नालासोपारा पूर्व के बिलालपाड़ा में रहते थे। बुधवार शाम वह ओला चलाकर घर लौटे और ज़हर निगल लिया। पत्नी और बेटी ने जब उन्हें बेहोश देखा तो तुरंत सरकारी अस्पताल ले पहुंचीं, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सनोज सक्सेना के आत्महत्या खबर मिलते ही परिवार के अन्य सदस्यों और ओला ड्राइवरों की भीड़ अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गई। ओला कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। कंपनी की नीतियों पर सवाल उठाए। दावा किया कि सनोज अपनी कार की किश्तें नहीं चुका पा रहे थे, इसे लेकर वह बेहद तनाव में थे। इसके चलते ही उन्होंने आत्महत्या की है।

ओला-उबर ड्राइवरों की चल रही हड़ताल के तीसरे दिन, तनाव उस समय बढ़ गया जब एक हड़ताली ड्राइवर ने एक ऐसे ड्राइवर को रोका जो हड़ताल में शामिल नहीं था और "भारत सरकार" स्टिकर लगी एक निजी गाड़ी चला रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story