Mumbai Bus Fire: मुंबई में चलती निजी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; देखें वीडियो

मुंबई के मलाड ईस्ट में पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर एक निजी बस में आग लग गई।
Mumbai Bus Fire: मुंबई के मलाड ईस्ट इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे (WEH) पर एक निजी बस में अचानक आग लग गई। यह घटना टाइम्स ऑफ इंडिया ब्रिज के पास बोरीवली की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई, जहां बस मेट्रो लाइन-7 (रेड लाइन) के ब्रिज के नीचे से गुजर रही थी।
आग लगते ही बस से उठने लगा धुआं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में आग लगते ही कुछ ही मिनटों में उसमें से घना काला धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मौके से सामने आए वीडियो में बस धू-धू कर जलती नजर आई, जबकि आसपास के वाहन चालक सावधानी से रास्ता पार करते दिखे।
A bus catches fire 🔥 on Western Express Highway near Kurar Village in under Mumbai Metro Line 7 bridge, Red Line, Malad East, #Mumbai . More details awaited.#Mumbai #BusFire pic.twitter.com/tg6dgBFjHE
— LMS ✏️ (@Lalmohmmad) January 20, 2026
यात्रियों को समय रहते निकाला गया बाहर
मुंबई फायर ब्रिगेड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, मेट्रो प्रशासन और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करीब आधे घंटे के भीतर आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।
ट्रैफिक पर पड़ा असर
आग लगने की वजह से पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। सुबह के व्यस्त समय में वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई, हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने हालात को संभालते हुए ट्रैफिक को धीरे-धीरे सामान्य कर दिया।
आग लगने की वजह की जांच जारी
फिलहाल बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है ताकि यह साफ हो सके कि आग तकनीकी खराबी से लगी या इसके पीछे कोई अन्य वजह थी।
