मुंबई-गोरेगांव अग्निकांड: घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में देर रात घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।
Mumbai Goregaon Fire News: मुंबई के गोरेगांव पश्चिम इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। भगत सिंह नगर क्षेत्र में स्थित ग्राउंड प्लस वन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसे के वक्त सभी लोग गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।
स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे प्रयास
आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि आग तेजी से फैल चुकी थी और तब तक हालात काबू से बाहर हो चुके थे। कुछ ही देर में मुंबई फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
STORY | Three members of family die as fire breaks out in single-storey structure
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2026
Three members of a family died after a fire erupted in a residential structure in Bhagat Singh Nagar area of suburban Goregaon in Mumbai early Saturday, officials said.
READ:… pic.twitter.com/3lKlJ7ohC3
फायर ब्रिगेड ने बिजली काटकर पाया आग पर काबू
मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बिजली आपूर्ति बंद कराई और फिर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। आग मुख्य रूप से ग्राउंड फ्लोर पर बिजली की वायरिंग और घरेलू सामान तक सीमित रही, जबकि पहली मंजिल पर कपड़ों में आग फैल गई थी।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
दमकलकर्मियों ने तीनों लोगों को बाहर निकालकर तुरंत ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस व निजी वाहन की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हर्षदा पावस्कर (19), कुशल पावस्कर (12) और संजोग पावस्कर (48) के रूप में हुई है। आग पर सुबह करीब 3:16 बजे पूरी तरह काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है और फायर विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है।
