Mumbai Crime: नागपाड़ा में दो गुटों की हिंसक झड़प, 5 लोग घायल, एक की हालत नाजुक, VIDEO वायरल

South Mumbai Nagpada Clash Video
X

मुंबई के नागपाड़ा इलाके में देर रात दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में 5 लोग घायल हो गए।

मुंबई के नागपाड़ा इलाके में देर रात दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। इस झड़प में 5 लोग घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

Mumbai Crime News: दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में गुरुवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब दो स्थानीय गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अचानक हुई इस झड़प से इलाके में दहशत का माहौल बन गया और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। अब इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पैसों के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा

मुंबई पुलिस के अनुसार, दोनों गुटों के बीच लेन-देन से जुड़ा विवाद पहले कहासुनी तक सीमित था, लेकिन कुछ ही देर में मामला हाथापाई और फिर गंभीर हिंसा में बदल गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और रॉड निकल आए।

वायरल वीडियो में दिखी खौफनाक तस्वीर

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर दो लोग बेसुध हालत में पड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कई अन्य युवक हाथों में डंडे और रॉड लेकर खुलेआम एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

5 लोग घायल, एक ICU में भर्ती

इस हिंसक झड़प में 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, अधिकतर घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन एक व्यक्ति की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 13 आरोपी हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही नागपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। किसी भी तरह की जवाबी हिंसा को रोकने के लिए रातभर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 109 और 191 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, स्थिति नियंत्रण में

शुक्रवार सुबह तक नागपाड़ा इलाके की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, हालांकि तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लगातार गश्त की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story