मुंबई में दिल दहला देने वाली घटना: युवकों ने पिटबुल से 11 साल के बच्चे पर कराया हमला, चिल्लाता रहा गरीब लड़का

Mumbai boy pitbull dog attack viral video
X

युवकों ने पिटबुल से 11 साल के बच्चे पर कराया हमला, वीडियो वायरल

मुंबई के मानखुर्द में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने एक 11 साल के बच्चे पर पिटबुल कुत्ते से हमला कराया। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Viral Video: मुंबई के मानखुर्द स्थित पीएमजीपी कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक 11 साल के बच्चे को एक ऑटो-रिक्शा के अंदर कोने में घेरकर पिटबुल कुत्ते से कटवाते और डराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बच्चे की हालत इतनी खराब हो जाती है कि वह बार-बार उनसे उसे छोड़ने की गुहार लगाता है, लेकिन युवक बेशर्मी हंसते रहते हैं और उसे डराने का सिलसिला जारी रखते हैं।

वीडियो के आखिर में बच्चा डर के मारे ऑटो से कूदकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता उसके पीछे दौड़ता है और उसे काट भी लेता है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे देखकर हर कोई गुस्से में है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी रिहा

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक मोहम्मद सोहैल हसन को मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें नोटिस थमाकर रिहा कर दिया गया। उसके खिलाफ आईपीसी और एनिमल क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना महज "मज़ाक" के नाम पर की गई थी, लेकिन इससे मासूम बच्चे को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है।

इस मामले को लेकर चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट और आम नागरिकों में भारी आक्रोश है। वे इस घटना को सिर्फ शरारत मानने से इनकार कर रहे हैं और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। मुंबई पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story