BMC Election Result 2026: वोटों की गिनती आज, एग्जिट पोल में महायुति को बढ़त, शाम तक आएगा रिजल्ट

Mumbai BMC Election Result 2026
X

BMC चुनाव परिणामों के लिए आज सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू। 

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 के नतीजों की आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 227 वार्डों के लिए मतगणना 23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है।

Mumbai BMC Election Result 2026: देश की सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव परिणामों के लिए आज सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मुंबई के 23 निर्धारित काउंटिंग सेंटरों पर मतगणना की प्रक्रिया चलेगी। हालांकि नतीजों से पहले ही चुनावी माहौल विवादों और आरोपों की छाया में घिरा हुआ है।

मतदान प्रतिशत उम्मीद से कम

चुनाव आयोग को उम्मीद थी कि इस बार मतदान प्रतिशत 2017 के 55 फीसदी के आंकड़े को पार करेगा, लेकिन तमाम डिजिटल और ग्राउंड-लेवल अभियानों के बावजूद वोटिंग इससे नीचे ही रही। कम मतदान ने राजनीतिक दलों की रणनीतियों और जनता के रुझान पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चरणबद्ध मतगणना, कड़ी सुरक्षा

227 वार्डों के लिए मतगणना पर नजर रखने हेतु करीब 2,300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस बार राज्य चुनाव आयोग ने पहले से अलग रणनीति अपनाते हुए फेज़-वाइज काउंटिंग का फैसला किया है, जिसमें एक रिटर्निंग ऑफिसर एक समय में केवल दो वार्डों की गिनती करेगा।

विपक्ष ने उठाए सवाल

इस नई प्रक्रिया को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि धीमी मतगणना अंतिम समय में नतीजों से छेड़छाड़ की गुंजाइश पैदा कर सकती है।

कैश-फॉर-वोट और स्याही विवाद

मतगणना से ठीक पहले चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगे। शिवसेना (UBT) ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर वोटरों को नकद और घरेलू सामान बांटने का आरोप लगाया।

इसके अलावा, वोटिंग के दौरान लगाई गई अमिट स्याही के आसानी से मिटने के दावे ने भी राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया। विपक्ष का कहना है कि इससे दोबारा मतदान की आशंका बढ़ गई, हालांकि राज्य चुनाव आयोग ने आरोपों को खारिज करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

वोटरों की नाराजगी भी आई सामने

मतदान के दिन कई मतदाताओं ने शिकायत की कि उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब थे या बूथ अचानक बदल दिए गए। दक्षिण मुंबई और उपनगरों में खराब प्रिंटिंग और आईडी से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण कई जगह बहस और देरी की स्थिति बनी।

एग्जिट पोल क्या कहते हैं?

विवादों के बावजूद एग्जिट पोल में बीजेपी-नेतृत्व वाली महायुति को स्पष्ट बढ़त दिखाई गई है। अनुमान है कि गठबंधन 114 सीटों के बहुमत आंकड़े से आगे निकल सकता है। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और एमएनएस के पिछड़ने के संकेत मिल रहे हैं।

देर शाम तक आएंगे नतीजे

काउंटिंग सेंटरों के आसपास मुंबई पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस सिक्योरिटी प्लान लागू किया है, ताकि किसी भी तरह की हिंसा या टकराव को रोका जा सके। सभी 227 वार्डों के आधिकारिक नतीजे देर शाम तक आने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story