Maratha Quota Protest: आजाद मैदान से मंत्रालय तक सड़कें जाम; लोग परेशान, मुंबई पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन

maratha quota protest
Maratha Quota Protest: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आजाद मैदान में जारी आंदोलन अब आस-पास के इलाकों तक फैल गया है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के जुटने से CSMT जंक्शन और आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वाहन चालकों को CSMT जंक्शन और आजाद मैदान के आसपास के रास्तों से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जाती है।
As the Agitation at Azad Maidan still continues, agitators are present at CSMT Junction Impacting traffic in the area and near by junctions.
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) August 31, 2025
Motorist are advised to avoid these route and take alternate route to reach their destination. #MTPTrafficUpdate
साउथ मुंबई में भारी पुलिस तैनाती
भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए CSMT, मंत्रालय और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मंत्रालय जैसे अहम सरकारी दफ्तरों के पास सुरक्षा और ट्रैफिक दोनों पर सख्ती बरती जा रही है।
किन इलाकों में ट्रैफिक ज्यादा प्रभावित
- फोर्ट, मरीन लाइंस और क्रॉफर्ड मार्केट इलाकों में जाम की स्थिति।
- BEST बसों को कई जगह रूट बदलकर चलाना पड़ा।
- प्राइवेट वाहन चालकों और ऑफिस जाने वालों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा
क्यों हो रहा है दोलन?
29 अगस्त को मनोज जरांगे के नेतृत्व में मराठा आरक्षण के लिए बड़ा मोर्चा मुंबई में निकाला गया। सरकार से बातचीत विफल होने पर जरांगे ने अनशन शुरू कर दिया। सरकार जहां मराठाओं को कुंभी जाति में शामिल कर OBC आरक्षण देने की बात कर रही है, वहीं मौजूदा OBC समाज इसका विरोध कर रहा है।
पुलिस की अपील
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे धैर्य रखें, यात्रा पहले से प्लान करें और ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन का पालन करें। आंदोलन के जल्द खत्म होने की संभावना नहीं दिख रही, इसलिए वीकेंड तक पाबंदियां जारी रह सकती हैं।
