महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा: BJP-NCP विधायकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे; देखें Video

महाराष्ट्र विधानसभा: भाजपा-राकांपा विधायकों की भिड़ंत, मुख्यमंत्री ने की निंदा
Maharashtra Assembly fight: महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार (17 जुलाई) सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक आपस में मारपीट करने लगे। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस अप्रत्याशित घटना ने महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचा दी। सोशल मीडिया में जमकर वीडियो वायरल रहे हैं।
किसके बीच हुआ विवाद?
भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और राकांपा (शरद पवार गुट) विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों में विवाद की शुरुआत हुई। इन नेताओं के बीच पुराने मतभेद रहे हैं। गुरुवार को उस समय यह विवाद हिंसक रूप ले लिया, जब आव्हाड ने महिला के 'मंगलसूत्र' पर की। माना जा रहा है उनकी यह टिप्पणी पडलकर पर परोक्ष कटाक्ष था।
महाराष्ट्र विधानसभा में चले लात- घूंसे: भाजपा और शरद पवार की पार्टी के विधायकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत...! pic.twitter.com/KhLLz4BSkt
— Rupesh Mishra (@rupeshmishramp) July 17, 2025
गोपीचंद पडलकर और जितेंद्र आव्हाड में पुरानी अदावत
भाजपा MLA गोपीचंद पडलकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) विधायक जितेंद्र आव्हाड के बीच पुरानी अदावत है। पिछले दिनों भी दोनों नेताओं के बीच विवाद हुआ था। विधानसभा गेट के पास उन्हें आपस में गाली-गलौज करते हुए देखा गया था।
जितेंद्र आव्हाड ने क्या कहा?
- जितेंद्र आव्हाड ने बताया कि पूरा महाराष्ट्र जानता है कि हमलावर कौन था। हमसे बार-बार सबूत मांगे जा रहे हैं। जबकि, पूरे देश ने देखा है कि हमला किसने किया। मुझे गालियाँ दी गईं, जान से मारने की धमकी दी गई। 'कुत्ता' और 'सुअर' जैसे अपशब्द कहे गए। क्या विधानसभा में यही होना अपेक्षित था?
- जितेंद्र आव्हाड ने बताया कि मैं भाषण देकर बाहर निकला ही था कि ये लोग मुझसे भिड़ गए। विधानसभा में अगर विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो हम विधायक क्यों रहें? गुंडों को विधानसभा में आखिर घुसने ही क्यों दिया जा रहा है?
गोपीचंद पडलकर ने माफी मांगी
बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा कि यहाँ जो हुआ उससे मैं बहुत दुखी हूँ। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं खेद व्यक्त करता हूँ और माफ़ी माँगता हूँ।
#WATCH | A clash occurred outside Maharashtra Assembly between supporters of BJP MLA Gopichand Padalkar and NCP-SCP leader Jitendra Awhad.
— ANI (@ANI) July 17, 2025
Gopichand Padalkar says, "I am really saddened with what occurred here. This is an unfortunate incident...I express my regret and… pic.twitter.com/NiUIprNoAf
CM सख्त, उद्धव बोले-गुंडों को पास किसने दिए?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की निंदा की है। कहा, विधान भवन में मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा, इन गुंडों को विधानसभा में घुसने का पास किसने दिए? अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से उन्होंने कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
स्पीकर बोले-विधायकों पर होगी सख्त कार्रवाई
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने घटना की निंदा करते हुए तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं। कहा, संबंधित विधायकों समेत सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा, पडलकर के साथ हुई धक्का-मुक्की की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
