IIT Bombay के छात्र ने की खुदकुशी: हॉस्टल से कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

IIT Bombay के छात्र ने की आत्महत्या।
IIT Bombay student suicide: मुंबई के पवई इलाके में स्थित IIT Bombay से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 26 साल का एक छात्र हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार तड़के करीब 2:30 बजे हुई। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्र की पहचान रोहित सिन्हा के रूप में हुई है, जो दिल्ली का रहने वाला था। फिलहाल, इस बात का पता नहीं चला है कि रोहित ने ऐसा कदम क्यों उठाया, क्या हुआ था उस रास? पवई पुलिस ADR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Mumbai | A student (22) of IIT Bombay died by suicide by jumping from the hostel building. The incident is said to have happened around 2.30 AM. Immediately after the incident, he was taken to a nearby hospital, where doctors declared him dead. The student is a resident of Delhi.…
— ANI (@ANI) August 2, 2025
IIT Kharagpur में छात्र ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
ऐसी ही एक और दर्दनाक घटना IIT Kharagpur में 18 जुलाई को हुई, जहां बी.टेक के चौथे वर्ष के छात्र रितम मंडल ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके दोस्तों ने बताया कि वह सामान्य व्यवहार कर रहा था और रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में आराम करने चला गया था। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया गया।
Sharda University में BDS की छात्रा ने की आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। एक BDS की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें दो शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। घटना के बाद छात्र-छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।
