नई आवास नीति को मंजूरी: 5 साल में बनेंगे 35 लाख मकान, गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ

Maharashtra housing policy
Maharashtra Housing Policy: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार (20 मई) को नई आवास नीति का ऐलान किया है। इसके तहत 2030 तक 70,000 करोड़ की लागत से 35 लाख नए मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में आवास नीति को मंजूरी देते हुए बताया इसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र में आज हमने 'मेरा घर, मेरा अधिकार' नामक नई आवास नीति पेश की है। यह नीति सभी प्रकार के लोगों के लिए आवास सुनिश्चित करती है। इसमें समावेशी आवास, छात्र आवास, कामकाजी महिलाओं के आवास, वरिष्ठ नागरिकों के आवास और मजदूरों के आवास के प्रावधान शामिल हैं।
Mumbai, Maharashtra: CM Devendra Fadnavis says, "Today in Maharashtra, we have introduced a new housing policy titled 'Mera Ghar, Mera Adhikar'. This policy ensures housing for all types of people. It includes provisions for inclusive housing, student housing, working women’s… pic.twitter.com/bpb8g9kxAq
— IANS (@ians_india) May 20, 2025
एआई आधारित पोर्टल से मिलेगी सूचना
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया, आवासीय योजना के लिए एआई आधारित पोर्टल (राज्य आवास सूचना पोर्टल) बनाया गया है। जिसमें उपलब्धता मकानों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, मलिन बस्तियों को चिह्नित कर उनका विकास किया जाएगा। हमारा उद्देश्य निम्न आय वर्ग, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, औद्योगिक श्रमिकों और छात्रों को जरूरत अनुसार आवास उपलब्ध कराना है।
VIDEO | Mumbai: Here’s what Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde (@mieknathshinde) said after state cabinet meeting:
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2025
"A new housing policy was announced during today’s cabinet meeting chaired by Chief Minister Devendra Fadnavis. The policy ‘Mera Ghar, Mera Adhikar’ aims to… pic.twitter.com/vYli0k2DB2
महानगर गैस लिमिटेड को भूमि आवंटित
फणडवीस कैबिनेट ने शहरी विकास विभाग के तहत महानगर गैस लिमिटेड को देवनार में रियायती दर पर भूमि आवंटित करने का फैसला लिया है। इसका इस्तेमाल संपीड़ित बायोगैस प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। बैठक में उद्योग, ऊर्जा, श्रम और खान विभाग को लंबे समय से लंबित औद्योगिक प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।
करंजा में सिविल कोर्ट की होगी स्थापना
फणडवीस सरकार ने महाराष्ट्र के न्यायिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। में, कानून और न्याय विभाग ने वाशिम जिले के करंजा में वरिष्ठ सिविल कोर्ट की स्थापना को हरी झंडी दी। इस कदम में 28 नए पदों की मंजूरी और 1.76 करोड़ रुपए का बजट शामिल है।