BMC चुनाव 2025: शिवसेना-UBT-MNS गठबंधन का ऐलान जल्द, कांग्रेस अकेले लड़ने पर अड़ी

BMC Election 2025 Shiv Sena UBT MNS alliance Uddhav Thackeray Raj Thackeray
X

BMC चुनाव 2025 से पहले शिवसेना-UBT और MNS के गठबंधन पर मुहर जल्द लग सकती है। 

BMC चुनाव 2025 से पहले शिवसेना-UBT और MNS के गठबंधन पर मुहर जल्द लग सकती है। वहीं कांग्रेस कैडर अकेले चुनाव लड़ने पर अड़े हैं। जानिए पूरी सियासी तस्वीर।

BMC Polls 2025: मुंबई की सियासत में बड़ा उलटफेर जल्द देखने को मिल सकता है। आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना-UBT और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच गठबंधन का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के भीतर अकेले चुनाव लड़ने की मांग तेज हो गई है।

शिवसेना-UBT नेता अनिल परब ने रविवार को कहा कि दोनों दलों के शीर्ष नेता- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे गठबंधन की घोषणा को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि गठबंधन की औपचारिक घोषणा 'किसी भी पल' हो सकती है।

कांग्रेस की आपत्ति, फिर भी मनाने की कोशिश

इससे पहले शिवसेना-UBT के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि गठबंधन को लेकर बातचीत अपने अंतिम चरण में है और 2-3 दिनों के भीतर आधिकारिक ऐलान हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कांग्रेस को MNS को साथ लेने पर आपत्ति है। संजय राउत के मुताबिक, बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों का एकजुट होना जरूरी है और इसी बात को लेकर कांग्रेस को मनाने की कोशिश जारी है।

कांग्रेस कैडर चाहता है अकेली लड़ाई

इस बीच AICC महासचिव और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने साफ किया कि पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता BMC चुनाव कांग्रेस के दम पर अकेले लड़ने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुंबईकरों से जुड़े मुद्दों- जैसे प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवाएं और भ्रष्टाचार को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

चेन्निथला ने यह भी कहा कि कांग्रेस महानगर की धर्मनिरपेक्ष पहचान की रक्षा के लिए स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के फैसले पर कायम है।

कब होंगे BMC चुनाव?

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, BMC समेत 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी 2025 को होंगे, जबकि मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी। ऐसे में गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर अगले कुछ दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story