BMC Elections Result 2026: मेयर चुनाव से पहले शिंदे सेना का पावर मूव, 29 पार्षदों के नेता पर आज लगेगी मुहर

Mumbai BMC Elections Result 2026 ek nath Shinde Mayor Race
X

शिंदे गुट आज 29 पार्षदों का नेता तय कर सकता है।

मुंबई BMC चुनाव 2026 में मेयर की जंग तेज हो गई है। शिंदे गुट आज 29 पार्षदों का नेता तय कर सकता है। यामिनी जाधव समेत कई नाम चर्चा में है।

Mumbai BMC Elections Result 2026: मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर कब्जे की जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मेयर चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बड़ा सियासी दांव खेलते हुए अपने 29 नवनिर्वाचित पार्षदों के नेता के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। माना जा रहा है कि आज इस अहम नाम का ऐलान किया जा सकता है, जिससे मेयर पद को लेकर चल रही खींचतान में पार्टी की स्थिति मजबूत हो सके।

BMC में शक्ति संतुलन साधने की कवायद

सूत्रों के मुताबिक, शिंदे गुट के सभी पार्षदों को मुंबई के बांद्रा स्थित एक फाइव-स्टार होटल में ठहराया गया है। यहां लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। पार्टी न सिर्फ समूह नेता के चयन पर मंथन कर रही है, बल्कि पार्षदों से जुड़े सभी कानूनी और संगठनात्मक दस्तावेज भी पूरे कराए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में किसी तरह की राजनीतिक टूट-फूट की गुंजाइश न रहे।

कौन होगा शिंदे सेना का चेहरा?

समूह नेता की जिम्मेदारी निभाने वाला नेता BJP के साथ समन्वय, आंतरिक रणनीति और निगम में फैसलों की दिशा तय करेगा। इसी वजह से यह पद बेहद अहम माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें यामिनी जाधव, त्रिशना विश्वासराव और अमेय घोले शामिल हैं। हालांकि पार्टी की ओर से अभी किसी नाम पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।

BMC का नंबर गेम और मेयर की जंग

227 सदस्यीय BMC सदन में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिंदे सेना को 29 सीटें मिली हैं। दोनों दल मिलकर बहुमत के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इसके बावजूद मेयर पद को लेकर सहमति बनना आसान नहीं दिख रहा।

BJP जहां मुंबई में अपना पहला मेयर बनाने की कोशिश में है, वहीं शिंदे गुट के लिए यह पद शिवसेना की विरासत पर अपनी पकड़ मजबूत करने का जरिया माना जा रहा है।

होटल राजनीति पर विपक्ष का हमला

शिवसेना (UBT) और विपक्षी दलों ने पार्षदों को होटल में ठहराने के फैसले पर तीखा तंज कसा है। उद्धव ठाकरे ने इसे अविश्वास की राजनीति बताया, जबकि सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शिंदे गुट के कई पार्षद नए हैं और दबाव में आ सकते हैं।

सरकार का जवाब

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सहयोगी दलों के बीच बातचीत जारी है और BMC में सभी अहम पदों पर फैसला आपसी सहमति से लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story