BMC Elections 2026: लालबाग में EVM खराब, तकनीकी गड़बड़ी से लेट शुरू हुई वोटिंग

मुंबई BMC चुनाव 2026 के दौरान लालबाग की चिवड़ा गली में EVM खराब होने से मतदान में देरी हुई।
BMC Elections 2026: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 की शुरुआत गुरुवार, 15 जनवरी सुबह मुंबई भर में हुई, लेकिन दक्षिण मुंबई के लालबाग इलाके में तकनीकी खामी ने शुरुआती मतदान को प्रभावित कर दिया। चिवड़ा गली स्थित एक मतदान केंद्र पर EVM चालू न होने के कारण वोटिंग तय समय पर शुरू नहीं हो सकी, जिससे सुबह-सुबह मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा।
सुबह 7:30 बजे शुरू नहीं हो सकी वोटिंग
मतदान केंद्र पर लोग निर्धारित समय से पहले ही कतार में खड़े हो गए थे, लेकिन सुबह 7:30 बजे EVM को चालू करने पर मशीन ने काम नहीं किया। इसके चलते मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो गई और मौके पर मौजूद चुनावकर्मियों में भी असमंजस की स्थिति बन गई।
बदली गई EVM
चुनाव अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी समस्या को दूर करने की कोशिश शुरू की। करीब 25 मिनट तक मशीन को रीस्टार्ट करने और पावर कनेक्शन जांचने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार खराब EVM को हटाकर नई मशीन लगाई गई, जिसके बाद सुबह करीब 7:58 बजे मतदान दोबारा शुरू हो पाया।
नेता ने उठाया समय बढ़ाने का सवाल
लालबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के सचिव और शिवसेना (UBT) नेता सुधीर साल्वी भी सुबह मतदान केंद्र पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह करीब 7:15 बजे पहुंचे थे, लेकिन EVM खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। साल्वी ने कहा कि उन्होंने 7:59 बजे अपना वोट डाला और चुनाव अधिकारियों से यह भी पूछा कि क्या देरी के कारण मतदान समय बढ़ाया जाएगा।
चार साल बाद हो रहा है BMC चुनाव
गौरतलब है कि BMC चुनाव चार साल की देरी के बाद कराए जा रहे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। इस बार मुंबई के 227 वार्डों के लिए मुकाबला है, जिसमें 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शहर भर में 28 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खामी को तुरंत दूर कर लिया गया और आगे मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है।
